comscore

Battlegrounds Mobile India (BGMI) में फ्री मिल रही स्किन, पाने के लिए करना होगा यह

Battlegrounds Mobile India (BGMI) में Flying Pan Challenge इवेंट चल रहा है। इसमें प्लेयर्स को स्किन के साथ-साथ कई आइटम पाने का मौका मिल रहा है।

Published By: Mona Dixit | Published: Jan 18, 2024, 03:52 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Battlegrounds Mobile India (BGMI) में Flying Pan Challenge इवेंट लाइव है।
  • इस इवेंट में प्लेयर्स स्किन और बहुत कुछ मिल रहा है।
  • प्लेयर्स को कुछ टास्क पूरा करना होगा।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Battlegrounds Mobile India (BGMI) में इस समय कई इवेंट चल रहे हैं, जो प्लेयर्स को एक से एक अच्छे आइटम पाने का मौका दे रहे हैं। Pan लवर्स के लिए लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में BGMI Flying Pan Challenge भी लाइव हो गया है। इसमें प्लेयर्स को कुछ स्पेसिफिकेशन टास्क पूरा करके रिवॉर्ड पाना होगा। रिवॉर्ड पाने के लिए दुश्मनों को मारते समय Pan का यूज करना जरूरी है। यह इवेंट गेम में कई दिनों के लिए लाइव है। प्लेयर्स के पास टास्क पूरा करने के लिए पर्याप्त समय है। इवेंट की डिटेल के लिए आगे पढ़ें। news और पढें: BGMI और टाइगर श्रॉफ का हुआ धमाकेदार Collaboration, अब गेम में मिलेंगे ये खास थीम वाले आउटफिट और हथियार

Battlegrounds Mobile India (BGMI) का नया इवेंट

Krafton ने BGMI में Flying Pan Challenge लाइव कर दिया है। यह इवेंट 26 जनवरी, 2024 तक चलेगा। इसका मतलब है कि अभी भी गेमर्स के पास पर्याप्त समय है और वे आसानी से टास्क पूरा करने रिवॉर्ड पा सकते हैं। इवेंट में रिवॉर्ड के तौर पर प्लेयर्स को Classic crate coupon scrap और Yeti Pan स्किन फ्री में पा सकते हैं। इन्हें पाने के लिए कुछ मिशन पूरे करने होंगे, जिनकी लिस्ट नीचे दी गई है। news और पढें: BGMI 4.0: कहां मिलेगी उड़ने वाली झाड़ू, कैसे करें इस्तेमाल, मिलेंगी ये पावर्स

टास्क और रिवॉर्ड लिस्ट

  • क्लासिक मोड में एक दुश्मन को मारने पर रिवॉर्ड के तौर पर 1 Classic crate coupon scrap मिलेगा।
  • क्वासिक मोड में 3 दुश्मनों को मारने पर तीन Classic crate coupon scrap मिलेंगे।
  • पांच दुश्मनों को मारकर प्लेयर्स रिवॉर्ड के रूप में Classic crate coupon पा सकते हैं।
  • 10 दुशम्नों को मारने पर प्लेयर्स को फ्री में Yeti Pan स्किन मिलेगी।

बता दें कि Yeti Pen स्किन लिमिटेड टाइम के लिए इवेंट में रिवॉर्ड के तौर पर मिल रही है। 14 दिनों के बाद यह अपने आप डिसअपीयर हो जाएगा। news और पढें: BGMI 4.1 अपडेट कब आएगा, क्या होगी थीम और फीचर्स, जानें सब कुछ

रिवॉर्ड के लिए ऐसे करें क्लेम

  • BGMI के इस इवेंट में मिल रहे रिवॉर्ड के लिए प्लेयर्स को क्लेम करना होगा।
  • इसके लिए सबसे पहले अपने डिवाइस पर BGMI ओपन करें।
  • फिर गेम के होम पेज पर आ रहे Events सेक्शन पर क्लिक कर दें।
  • इवेंट सेक्शन में कई ऑप्शन्स में से The Flying Pan Challenge पर क्लिक करें।
  • फिर मिशन पूरा करें और इवेंट सेक्शन में वापस आकर रिवॉर्ड के लिए क्लेम कर दें।