comscore
News

BGMI की वापसी के बाद Krafton ने भारत में लॉन्च किया Esports YouTube चैनल, जानें डिटेल

Battlegrounds Mobile India (BGMI) का पिछले हफ्ते भारत में वापसी हो गई है। अब डेवलपर ने भारत में अपना Esports YouTube चैनल भी लॉन्च कर दिया है।

Highlights

  • Battleground Mobile India गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।
  • इसे पिछले हफ्ते भारत में गेम से बैन हटा है।
  • अब क्राफ्टन ने Esports यूट्यूब चैनल भी लॉन्च कर दिया है।
Krafton


भारत में Battlegrounds Mobile India (BGMI) से बैन हटा दिया गया है। इसके बाद अब लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम के डेवलपर Krafton ने भारत के लिए अपने Esports YouTube चैनल और Instagram पेज को Krafton India Esports नाम से लॉन्च करने की घोषणा की है। Also Read - Battlegrounds Mobile India (BGMI) की 5 धांसू टिप्स, नहीं होगी लूट की कमी

कंपनी ने एक बयान में कहा है कि चैनल का उद्देश्य देश में ईस्पोर्ट्स इकोसिस्टम के डेवलपमेंट को बढ़ावा देना है। बयान में यह भी कहा गया है कि क्राफ्टन इंडिया ईस्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम पेज सभी Esports को पसंद करने वाले लोगों के लिए एक हब के रूप में काम करेगा। साथ ही, अच्छे कंटेंट, प्रतियोगिताओं और क्राफ्टन के एस्पोर्ट्स इवेंट्स पर अपडेट देता रहेगा। आइये, डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। Also Read - Google Play Store पर आ गया BGMI, डाउनलोड करने के लिए लगाना होगा एक 'जुगाड़'

BGMI के डेवलपर Krafton की नई घोषणा

Krafton Inc. India के सीईओ शॉन ह्यूनिल सोहन का कहना है कि ईस्पोर्ट्स चैनल और आगामी टूर्नामेंट से वे देश में अपने गेमिंग कम्युनिटी के साथ बेहतरीन एक्सपीरियंस को और बढ़ने की उम्मीद करते हैं। Also Read - BGMI में फटाफट रैंक बढ़ाने के लिए ध्यान रखें ये बातें, जानें कुछ जरूरी टिप्स

26 मई से आयोजित होंगे ये मैच

कंपनी 26 मई को ‘रोड टू वेलोर: एंपायर्स’ के लिए मैचों की सीरीज होस्ट करेगी। इतना ही नहीं, प्लेयर्स क्राफ्टन टीम के डेवलपर्स के खिलाफ मैचों में शामिल हो सकेंगे। इसमें जीतने वाले प्लेयर्स को इनाम के रूप में 1000 gems जीतने का मौका होगा।

बता दें कि कंपनी ने घोषणा की है कि वे हर शुक्रवार को अपने ग्रैंड प्राइज के लिए डेवलपर बनाम प्लेयर मैच आयोजित करेगा। इसमें गेमर्स को गेम क्रिएटर्स को सीधे चुनौती देने और गेमप्ले सेशन में अपनी स्किल दिखाने का मौका मिलेगा।

BGMI की अभी पूरी तरह से नहीं हुई वापसी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लगभग नौ महीने के बैन के बाद BGMI गेम ने पिछले हफ्ते देश में अपनी वापसी की है और सरकार ने कहा है कि वह अंतिम स्वीकृति देने से पहले तीन महीने के लिए गेम की बारीकी से निगरानी करेगी।

BGMI की वापसी कुछ शर्तों के साथ हुई है। इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने साफ कर दिया है कि बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (बीजीएमआई) को देश में लौटने की अनुमति देने का अंतिम फैसला गेम के तीन महीने की सख्त टेस्टिंग के बाद ही लिया जाएगा।

गेम Google Play Store पर आ गया है। हालांकि, इसे डाउलोड करने के लिए लोगों को एक ट्रिक अपनानी होगी।

  • Published Date: May 26, 2023 10:47 AM IST

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें। Also follow us on  Facebook Messenger for latest updates.