comscore

Netflix पर स्ट्रीम होगी संजय लीला भंसाली की हीरामंडी (Heeramandi) वेब सीरीज, फर्स्ट लुक से उठा पर्दा

संजय लीला भंसाली की अपकमिंग वेब सीरीज 'हीरामंडी' (Heeramandi) ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर स्ट्रीम होने वाली है। नेटफ्लिक्स के ट्विटर हैंडल पर इस फिल्म का फर्स्ट लुक और टीजर रिलीज किया गया है।

Published By: Manisha | Published: Feb 19, 2023, 11:14 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Heeramandi वेब सीरीज ओटीटी पर देगी दस्तक
  • Netflix पर स्ट्रीम होगा संजय लीला भंसाली का यह शो
  • स्ट्रीमिंग डेट से नहीं उठा पर्दा
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

‘Heeramandi’ OTT Release: बॉलीवुड में भव्य फिल्मों का निर्माण करने वाले संजय लीला भंसाली ने साल 2023 के लिए अपने पहले प्रोजेक्ट का ऐलान कर दिया है। यह प्रोजेक्ट OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाला है। बता दें, यह कोई फिल्म नहीं बल्कि वेब सीरीज है, जिसका नाम है ‘हीरामंडी’ (Heeramandi)। news और पढें: इंतजार हुआ खत्म! Delhi Crime Season 3 की OTT पर हुई एंट्री, जानें कब और कहां देखें

Heeramandi: OTT Release Details

संजय लीला भंसाली की अपकमिंग वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ (Heeramandi) ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर स्ट्रीम होने वाली है। हाल ही में नेटफ्लिक्स के ट्विटर हैंडल पर इस फिल्म का फर्स्ट लुक और टीजर रिलीज किया गया है। news और पढें: Airtel का यह प्लान यूजर्स की कराएगा मौज, Perplexity Pro AI के साथ Amazon Prime Lite मिल रहा फ्री

  news और पढें: Jio के प्लान में मिलेगा Netflix सब्सक्रिप्शन, जानें कीमत


हीरामंडी के फर्स्ट लुक की बात करें, तो इसमें बॉलीवुड की कई मशहूर एक्ट्रेस सजी-धजी नजर आ रही हैं। सीरीज के पोस्टर में अदिती राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोरराला, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सहगल और संजीदा शेख मौजूद हैं।

 


सीरीज के टाइटल हीरामंडी से ही समझ आता है कि इस शो के जरिए संजय लीला भंसाली एक बार फिर से पर्दे पर तवायफों की कहानी दिखाने वाले हैं। कहा जा रहा है कि शो में 1947 आजादी से पहले  हीरामंडी की कहानी को दिखाया जाएगा, जिसमें दर्शकों को तीन पीढ़ियां देखने को मिलेंगी।

फिलहाल यही साफ किया गया है कि यह वेब सीरीज Netflix पर स्ट्रीम होगी। हालांकि इसकी स्ट्रीमिंग तारीख फिलहाल रिवील नहीं की गई है।

फरवरी OTT स्ट्रीमिंग

रणवीर सिंह स्टारर कॉमेडी फिल्म Cirkus (सर्कस) Netflix प्लेटफॉर्म पर 17 फरवरी 2023 को स्ट्रीम हो गई है। सर्कस फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा पूजा हेगड़े, जैकलीन फर्नांडीज, वरुण शर्मा, मुरली शर्मा, संजय मिश्रा, जॉनी लिवर जैसे स्टार्स शामिल हैं। इसके अलावा, The Night Manager वेब शो इस हफ्ते Disney Plus Hotstar पर स्ट्रीम हो गया है। इस शो में अनिल कपूर आर्म्स डिलर का किरदार निभा रहे हैं, जबकि आदित्य रॉय कपूर एक सीक्रेट एजेंट के रूप में काम करते हैं। यामी गौतम स्टारर फिल्म ‘Lost’ 16 फरवरी 2023 को Zee5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो गई है।