
‘Heeramandi’ OTT Release: बॉलीवुड में भव्य फिल्मों का निर्माण करने वाले संजय लीला भंसाली ने साल 2023 के लिए अपने पहले प्रोजेक्ट का ऐलान कर दिया है। यह प्रोजेक्ट OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाला है। बता दें, यह कोई फिल्म नहीं बल्कि वेब सीरीज है, जिसका नाम है ‘हीरामंडी’ (Heeramandi)।
संजय लीला भंसाली की अपकमिंग वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ (Heeramandi) ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर स्ट्रीम होने वाली है। हाल ही में नेटफ्लिक्स के ट्विटर हैंडल पर इस फिल्म का फर्स्ट लुक और टीजर रिलीज किया गया है।
Another time, another era, another magical world created by Sanjay Leela Bhansali that we can’t wait to be a part of. Here is a glimpse into the beautiful world of #Heeramandi 💫
Coming soon! pic.twitter.com/tv729JHXOE
— Netflix India (@NetflixIndia) February 18, 2023
हीरामंडी के फर्स्ट लुक की बात करें, तो इसमें बॉलीवुड की कई मशहूर एक्ट्रेस सजी-धजी नजर आ रही हैं। सीरीज के पोस्टर में अदिती राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोरराला, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सहगल और संजीदा शेख मौजूद हैं।
A charming world by Sanjay Leela Bhansali awaits you.#Heeramandi, coming soon only on Netflix! pic.twitter.com/6aE6R3botE
— Netflix India (@NetflixIndia) February 18, 2023
सीरीज के टाइटल हीरामंडी से ही समझ आता है कि इस शो के जरिए संजय लीला भंसाली एक बार फिर से पर्दे पर तवायफों की कहानी दिखाने वाले हैं। कहा जा रहा है कि शो में 1947 आजादी से पहले हीरामंडी की कहानी को दिखाया जाएगा, जिसमें दर्शकों को तीन पीढ़ियां देखने को मिलेंगी।
फिलहाल यही साफ किया गया है कि यह वेब सीरीज Netflix पर स्ट्रीम होगी। हालांकि इसकी स्ट्रीमिंग तारीख फिलहाल रिवील नहीं की गई है।
रणवीर सिंह स्टारर कॉमेडी फिल्म Cirkus (सर्कस) Netflix प्लेटफॉर्म पर 17 फरवरी 2023 को स्ट्रीम हो गई है। सर्कस फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा पूजा हेगड़े, जैकलीन फर्नांडीज, वरुण शर्मा, मुरली शर्मा, संजय मिश्रा, जॉनी लिवर जैसे स्टार्स शामिल हैं। इसके अलावा, The Night Manager वेब शो इस हफ्ते Disney Plus Hotstar पर स्ट्रीम हो गया है। इस शो में अनिल कपूर आर्म्स डिलर का किरदार निभा रहे हैं, जबकि आदित्य रॉय कपूर एक सीक्रेट एजेंट के रूप में काम करते हैं। यामी गौतम स्टारर फिल्म ‘Lost’ 16 फरवरी 2023 को Zee5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो गई है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language