comscore

Netflix पर आ रही क्राइम-इन्वेस्टिगेशन वेब सीरीज Kohrra, स्ट्रीमिंग डेट हुई कंफर्म

Netflix ने आप अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर 'कोहरा' सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। इस शो में बरुण सोबती और सुविंदर विक्की जैसी स्टारकास्ट शामिल है। जानें कब स्ट्रीम होगी यह सीरीज।

Published By: Manisha | Published: Jul 06, 2023, 02:33 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Kohrra क्राइम-इन्वेस्टिगेशन थ्रिलर वेब सीरीज है
  • यह सीरीज Netflix पर होगी स्ट्री
  • Netflix ने शेयर किया सीरीज का ट्रेलर
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Kohrra OTT Release: Netflix ने अपनी नई वेब सीरीज का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज का नाम ‘Kohrra’ है, जो कि एक क्राइम-इन्वेस्टिगेशन थ्रिलर वेब सीरीज है। इस शो में बरुन सोबती एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं। बता दें, हाल ही में बरुण सोबती की पॉपुलर वेब सीरीज (Asur 2) JioCinema पर स्ट्रीम की गई थी। असुर 2 भी एक क्राइम-इन्वेस्टिगेशन थ्रिलर वेब सीरीज थी, जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया है। अब बरुण अपने फैन्स के लिए नए शो के साथ लेकर आ गए हैं। यह शो Netflix पर स्ट्रीम होगा। आइए जानते हैं कब होगा कोहरा सीरीज का डिजिटल प्रीमियर। news और पढें: Spotify और Netflix जल्द ला रहे हैं पॉडकास्टिंग का नया तरीका, अब लोग पॉडकास्ट में सीधे ले सकते हैं हिस्सा

Netflix ने आप अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ‘कोहरा’ (Kohrra) सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया है। ट्रेलर में देखा जा सकता है कि बरुण इस शो में एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं। उनके साथ शो में सुविंदर विक्की भी नजर आएंगे। ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया है, ‘क्या सच है और क्या झूठ? जानें, झूठ, फरेब और हत्या के इस कोहरे के पीछे कौन छिपा है।” ट्रेलर रिलीज के साथ शो की स्ट्रीमिंग डेट भी कंफर्म की गई है। यह सीरीज Netflix पर 15 जुलाई 2023 को स्ट्रीम होगी। news और पढें: Netflix यूजर्स खुश हो जाइए, अब TV पर भी खेल सकेंगे Video Games, फोन बनेगा कंट्रोलर

  news और पढें: Elon Musk के एक ट्वीट के बाद Netflix का Subscription रद्द कर रहे लोग, जानें क्यों


ट्रेलर की बात करें, तो 1 मिनट 51 सेकेंड लंबे इस ट्रेलर में पंजाब पुलिस मर्डर केस की गुत्थी सुलझाती दिखी है। शो की कहानी पंजाब पृष्टभूमि पर बनी है, जहां एक NRI का मर्डर हो गया है, जिसकी बॉडी खेतों में पाई गई है। वहीं, एक NRI गुमशुदा है। दोनों केस की छानबीन बरुण सोबती और उनके साथी सुविंदर विक्की कर रहे हैं।

कोहरा सीरीज में बरुण सोबती और सुविंदर विक्की के साथ-साथ वरुण बडोला, हरलीन सेठ व मनीष चौधरी जैसी स्टारकास्ट शामिल है। अगर आप क्राइम व सस्पेंस थ्रिलर सीरीज देखना पसंद करते हैं, तो यह शो आपके लिए ही है।

इस हफ्ते OTT पर आ रहा ये सब-

इस हफ्ते ओटीटी पर काफी कुछ नया स्ट्रीम होने वाला है। इसमें सोनम कपूर स्टारर फिल्म ‘Blind’ शामिल है। यह फिल्म ‘Jio Cinema‘ पर 7 जुलाई को स्ट्रीम की जाएगी। ब्लाइंड भी एक क्राइम-थ्रिलर फिल्म है। इसमें एक साइको किलर एक के बाद एक लड़कियों का कत्ल करता जा रहा है। इस बीच एक मर्डर केस की गवाह बनती हैं, सोनम कपूर। इस फिल्म में सोनम का किरादर ब्लाइंड है।

इसके अलावा, Amazon Prime Video पर हॉरर सीरीज भी इस हफ्ते स्ट्रीम होगी। इसका नाम अधूरा है। यह सीरीज कल 7 जुलाई को ओटीटी पर स्ट्रीम होगी।