comscore

Netflix March 2024 Releases: Murder Mubarak से लेकर The Great Indian Kapil Show तक, मार्च में नेटफ्लिक्स पर आया ये सब नया

Netflix March 2024 Releases: मार्च का महीना नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काफी जबरदस्त रहा। इस महीने नेटफ्लिक्स पर कई नई फिल्में और सीरीज स्ट्रीम हुई हैं। यहां देखें मार्च में स्ट्रीम होने वाले नए कॉन्टेंट की लिस्ट।

Published By: Manisha | Published: Mar 27, 2024, 03:12 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Netflix पर मार्च में स्ट्रीम हुआ काफी कुछ
  • इस लिस्ट में ऑस्कर नोमिनेटिड फिल्म भी शामिल है
  • फाइटर फिल्म भी इस महीने ओटीटी पर हुई स्ट्रीम
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Netflix March Releases: मार्च का महीना OTT पर काफी धमाकेदार रहा। खासतौर पर Netflix ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक नई फिल्में और शो स्ट्रीम किए गए हैं। इनमें से कई फिल्मों का इंतजार फैन्स को लंबे समय से था। इसके अलावा, कुछ फिल्में थिएटर में रिलीज न होकर मार्च महीने में सीधे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की गई है। अगर आपके पास Netflix सब्सक्रिप्शन है और आप मार्च में स्ट्रीम हुए कॉन्टेंट की लिस्ट देखना चाहते हैं, तो आप सही जगह आए हैं। यहां देखें मार्च में भारत में नेटफ्लिक्स पर क्या कुछ हुआ स्ट्रीम। news और पढें: Spotify और Netflix जल्द ला रहे हैं पॉडकास्टिंग का नया तरीका, अब लोग पॉडकास्ट में सीधे ले सकते हैं हिस्सा

Maamla Legal Hai

Maamla Legal Hai वेब सीरीज 1 मार्च 2024 को Netflix पर स्ट्रीम की गई थी। यह एक कोर्ट रूम ड्रामा सीरीज है, जो कि दिल्ली के पटपड़गंज डिस्ट्रिक्ट कोर्ट पर बेस्ड है। इस शो में रवि किशन, निधि बिष्ट, यशपाल शर्मा जैसे स्टार्स शामिल हैं। news और पढें: Netflix यूजर्स खुश हो जाइए, अब TV पर भी खेल सकेंगे Video Games, फोन बनेगा कंट्रोलर

news और पढें: Elon Musk के एक ट्वीट के बाद Netflix का Subscription रद्द कर रहे लोग, जानें क्यों

Merry Christmas

Merry Christmas फिल्म 12 जनवरी को थिएटर में रिलीज की गई थी। इस फिल्म में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति मेन लीड रोल में हैं। थिएटर रिलीज के बाद 8 मार्च को इसे Netflix पर स्ट्रीम किया गया है। यह एक सस्पेंस-क्राइम मर्डर मिस्ट्री फिल्म है।

To Kill A Tiger

To Kill A Tiger को नेटफ्लिक्स पर 10 मार्च को स्ट्रीम किया गया है। यह ऑस्कर नोमिनेटेड फिल्म है। फिल्म का निर्देशन निशा पाहुजा ने किया है, जिसकी कहानी 13 साल की बच्ची से हुए दुष्कर्म पर बेस्ड है।

Murder Mubarak

Murder Mubarak फिल्म को 15 मार्च को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया था। यह मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें पंकज त्रिपाठी, सारा अली खान, विजय वर्मा, करिश्मा कपूर व संजय कूपर जैसे कई स्टार्स शामिल हैं। इस फिल्म की कहानी भी मर्डर मिस्ट्री पर बेस्ड है।

Fighter

Fighter फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी, जिसके बाद 21 मार्च को इसे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण व अनिल कपूर जैसे स्टार्स शामिल हैं।

The Great Indian Kapil Show

The Great Indian Kapil Show को नेटफ्लिक्स पर 30 मार्च को स्ट्रीम किया जाएगा। इस शो के साथ कपिल शर्मा एक बार फिर अपने फैन्स को ठहाके लगाने पर मजबूर कर देंगे। शो में कपिल शर्मा के साथ उनके पुराने कोस्टार्स भी शामिल होंगे।