Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 20, 2023, 01:52 PM (IST)
Netflix ने इस साल की शुरुआत में की नई फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट लाइव की थी, जो कि इस साल OTT पर दस्तक देने वाली हैं। इनमें से एक फिल्म है ‘कटहल’ (Kathal)। इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा, विजय राज, राजपाल यादव जैसे कई स्टार्स शामिल हैं। फिल्म की घोषणा काफी समय पहले ही हो गई थी, अब फाइनली ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इस फिल्म की स्ट्रीमिंग डेट से भी पर्दा उठा दिया है। और पढें: Red Dead Redemption और Undead Nightmare अब Android और iOS पर उपलब्ध, जानिए गेम की कहानी
Netflix India ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए ‘कटहल’ (Kathal) फिल्म की स्ट्रीमिंग डेट रिवील कर दी है। यह फिल्म 19 मई 2023 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। स्ट्रीमिंग डेट के साथ-साथ फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया गया है, जिसमें सान्या पुलिस की वर्दी में दिख रही हैं। वहीं, उनके पीछे काफी सारे कटहल देखे जा सकते हैं। और पढें: Netflix ने मोबाइल ऐप में ये खास फीचर किया बंद, यूजर्स को होगी ये परेशानी
और पढें: इंतजार हुआ खत्म! Delhi Crime Season 3 की OTT पर हुई एंट्री, जानें कब और कहां देखें
.@sanyamalhotra07 is on a search to find a missing Kathal 🕵️♀️ Will it be fruitful? 👀
Find out in Kathal, arriving on Netflix on May 19th! pic.twitter.com/L46XE3Idsw
— Netflix India (@NetflixIndia) April 19, 2023
फिल्म के टाइटल की तरह फिल्म की स्टोरीलाइन भी काफी हटकर है। इस फिल्म में एक गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाने में लिखाई जाती है। दरअसल, यह रिपोर्ट किसी इंसान के गुम हो जाने के लिए नहीं बल्कि कटहल के गुम हो जाने पर लिखवाई गई है। इस कटहल को ढूंढवे में पुलिस की एक बड़ी टीम को काम पर लगा दिया जाता है, जिसमें सान्या भी शामिल है। फिल्म में राजपाल यादव एक पत्रकार का किरदार निभा रहे हैं, तो इस गुम हुए कटहल की न्यूज मिर्च-मसाला लगाकर प्रसारित करते हैं। मजे की बात है कि गुम हुए कटहल पर 10 हजार रूपये की इनाम भी रखा गया है।
अप्रैल महीने में ओटीटी पर काफी कुछ नया स्ट्रीम होने वाला है। इसमें Jubilee वेब सीरीज Amazon Prime Video पर 7 अप्रैल को स्ट्रीम हो चुकी है। इस शो में 1947 के दौर की कहानी दिखाई जाएगी, जिसमें सिनेमाजगत के स्वर्णयुग से रूबरू कराया जाएगा। ‘Mrs. Undercover’ फिल्म ZEE5 पर 14 अप्रैल को स्ट्रीम हो गई है। इस फिल्म में राधिका आप्टे स्पेशल अंडरकवर एजेंट का किरदार निभा रही हैं, जो कि एक साइको किलर को पड़ने की कोशिश कर रही हैं। Tooth Pari: When Love Bites वेब सीरीज Netflix पर आज 20 अप्रैल को स्ट्रीम हो चुकी है। इस शो में वैम्पायर लव स्टोरी देखने को मिल सकती है।