06 Sep, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Extraction का दूसरा पार्ट Netflix पर इस दिन होगा रिलीज, ट्रेलर के साथ स्ट्रीमिंग डेट भी हुई अनाउंस

Extraction 2 का ट्रेलर Netflix India ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर कर दिया है। जैसे कि हमने बताया ट्रेलर के साथ-साथ फिल्म की स्ट्रीमिंग डेट से भी पर्दा उठा दिया गया है।

Published By: Manisha

Published: Apr 04, 2023, 06:08 PM IST

Extraction 2 ott

Story Highlights

  • एक्सट्रैक्शन एक अमेरिकी एक्शन थ्रिलर फिल्म है
  • फिल्म का पिछला सीजन भारत में शूट हुआ था
  • Netflix पर स्ट्रीम होगी फिल्म

Netflix पर साल 2020 में स्ट्रीम हुई एक्शन-थ्रिलर फिल्म Extraction का दूसरा पार्ट साल 2023 में रिलीज को तैयार है। पिछले कुछ समय से इस फिल्म की रिलीज डेट सामने आ रही थी। वहीं, अब फाइनली OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने फिल्म की स्ट्रीमिंग डेट से पर्दा उठा दिया है। नेटफ्लिक्स ने स्ट्रीमिंग डेट कंफर्म करने के साथ-साथ इस फिल्म का ट्रेलर भी जारी किया है। बता दें, इस फिल्म में मार्वल फिल्मों में ‘थॉर’ का किरदार निभाने वाले Chris Hemsworth मेन लीड रोल में हैं।

Extraction 2 का ट्रेलर Netflix India ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर कर दिया है। जैसे कि हमने बताया ट्रेलर के साथ-साथ फिल्म की स्ट्रीमिंग डेट से भी पर्दा उठा दिया गया है। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 16 जून 223 यानी अगले महीने स्ट्रीम होगी।

 


एक्सट्रैक्शन 2 के ट्रेलर की बात करें, तो लगभग 2 मिनट लंबे इस ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन सीन्स देखने को मिले हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे टायलर रेक अपने पिछले मिशन के दौरान मरते-मरते बचे। फिल्म के सीक्वल में भी उन्हें जबरदस्त एक्शन अवतार में देखा जाना है। बता दें, फिल्म के पहला पार्ट भारत में शूट किया गया था, जिसमें क्रिस हेम्सवर्थ के साथ पंकज त्रिपाठी और रणदीप हुड्डा भी मेन लीड रोल में देखे गए थे।

एक्सट्रैक्शन एक अमेरिकी एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे सैम हैग्रा द्वारा निर्देशित और जो रुसो द्वारा लिखा गया है। फिल्म का पहला पार्ट नेटफ्लिक्स पर 24 अप्रैल 2020 को रिलीज किया गया था। पहले पार्ट के बाद से ही फैन्स इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो कि जल्द ही खत्म होने वाला है।

TRENDING NOW

April ओटीटी रिलीज

अप्रैल महीने में ओटीटी पर काफी कुछ नया स्ट्रीम होने वाला है। इसमें Jubilee वेब सीरीज शामिल है, जो कि Amazon Prime Video पर 7 अप्रैल को स्ट्रीम होगी। इस शो में 1947 के दौर की कहानी दिखाई जाएगी, जिसमें सिनेमाजगत के स्वर्णयुग से रूबरू कराया जाएगा। ‘Mrs. Undercover’ फिल्म ZEE5 पर 14 अप्रैल को स्ट्रीम होगी। इस फिल्म में राधिका आप्टे स्पेशल अंडरकवर एजेंट का किरदार निभा रही हैं, जो कि एक साइको किलर को पड़ने की कोशिश कर रही हैं। Tooth Pari: When Love Bites वेब सीरीज Netflix पर 20 अप्रैल को स्ट्रीम होगी। इस शो में वैम्पायर लव स्टोरी देखने को मिल सकती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language