comscore

Dunki OTT Release: ओटीटी पर आ गई शाहरुख खान की फिल्म डंकी, जानें कहां हुई स्ट्रीम

Dunki OTT Release: शाहरुख खान स्टारर फिल्म डंकी आखिरकार ओटीटी पर रिलीज हो गई है। फैन्स लंबे समय से इस फिल्म की डिजिटल स्ट्रीमिंग का इंतजार कर रहे थे। जानें ओटीटी पर कब और कहां देख सकेंगे डंकी फिल्म।

Edited By: Manisha | Published By: Manisha | Published: Feb 15, 2024, 01:04 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • शाहरुख खान की Dunki फिल्म ओटीटी पर हुई स्ट्रीम
  • वैलेंटाइन्स के मौके पर Netflix पर फिल्म हुई स्ट्रीम
  • फिल्म में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू व विक्की कौशल जैसे स्टार्स शामिल हैं
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Dunki OTT Release: शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘डंकी’ पिछले साल 21 दिसंबर को सिनेमाघरों पर रिलीज की गई थी। वैसे तो शाहरुख के फैन्स फिल्म को सिनेमाघर जाकर ही देख चुके होंगे, लेकिन इसके बाद भी फैन्स को फिल्म की डिजिटल स्ट्रीमिंग का बेसब्री से इंतजार था। हालांकि, मेकर्स ने फिल्म की ओटीटी रिलीज से जुड़ी कोई जानकारी अब-तक शेयर नहीं की थी। हालांकि, वैलेंटाइन्स के मौके पर बिना किसी अनाउंसमेंट के इस फिल्म को रातोंरात OTT पर स्ट्रीम कर दिया गया है। अगर आपने अब-तक यह फिल्म सिनेमाघर जाकर नहीं देखी थी, तो अब आप इसे आराम से घर बैठे ओटीटी पर इन्जॉय कर सकते हैं। आइए जानते हैं ओटीटी पर कहां देख सकेंगे फिल्म डंकी। news और पढें: OTT पर इस दिन स्ट्रीम होगी Honeymoon Se Hatya सीरीज, डेट कंफर्म

शाहरुख खान स्टारर फिल्म Dunki को Netflix पर स्ट्रीम कर दिया गया है। इसकी अनाउंसमेंट Netflix India के Twitter हैंडल पर कर दी गई है। एक वीडियो रिलीज करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, “दिल के लिए वीजा नहीं लगता। आ रहे हैं आपके घर, डंकी मारके। डंकी अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गई है।” news और पढें: Dhurandhar OTT Release: Netflix पर रिलीज होगी धुरंधर फिल्म, डेट हुई लीक!


जैसे कि हमने बताया Netflix पर स्ट्रीम हुई डंकी फिल्म को पिछले साल 21 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ-साथ तापसी पन्नू और विक्की कौशल भी मेन लीड रोल में हैं। फिल्म का डायरेक्शन राजकुमार हिरानी द्वारा किया गया है।

स्टोरी प्लॉट-

फिल्म के स्टोरी प्लॉट की बात करें, तो इस फिल्म की कहानी चार दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी एक ही सपना होता है विदेश में जाकर बसना। पंजाबी में डंकी का मतलब एक जगह से दूसरी जगह जाकर बसने को कहा जाता है।

इसे गैरकानूनी माइग्रेशन भी कहा जा सकता है, जिसमें लोग डंकी रूट यानी गैर-कानूनी तरीके से एक देश से दूसरे देश जाकर बस जाते हैं। ये चारों दोस्त अपनी गरीबी मिटाने के लिए दूसरे देश जाने का सपना देखते हैं, लेकिन उनका यह सपना उम्मीद से ज्यादा खतरनाक होता है। फिल्म की कहानी इसी पर बेस्ड है।