comscore

Ae Watan Mere Watan की OTT रिलीज डेट कंफर्म, जानें कब और कहां देख सकेंगे यह फिल्म

Ae Watan Mere Watan OTT release date: सारा अली खान स्टारर फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' की ओटीटी रिलीज डेट कंफर्म हो गई है। इस फिल्म में सारा स्वतंत्रत सेनानी उषा मेहता का किरदार निभा रही हैं। उषा मेहता भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान खुफिया रेडियो प्रोग्राम चलाने के लिए जानी जाती हैं।

Published By: Manisha | Published: Feb 13, 2024, 02:48 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Ae Watan Mere Watan फिल्म ओटीटी पर होगी स्ट्रीम
  • फिल्म को Amazon prime Video पर किया जाएगा स्ट्रीम
  • World Radio Day पर ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Ae Watan Mere Watan OTT Release Date: सारा अली खान (Sara Ali Khan) स्टारर फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ का ऐलान काफी समय पहले ही हो गया था। हालांकि, मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट कंफर्म नहीं की थी। अब फाइनली फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया गया है। खास बात यह है कि यह फिल्म सिनेमाघर के बजाय सीधे OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जा रही है। इस फिल्म को Amazon Prime Video पर स्ट्रीम किया जाएगा। बता दें, इस फिल्म में सारा अली खान मेन लीड रोल में हैं। फिल्म को करण जौहर द्वारा प्रोड्यूस किया गया है, जबकि इसका डायरेक्शन कन्नर अय्यर ने किया है। आइए जानते हैं फिल्म की ओटीटी रिलीज से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Maharani Season 4 OTT Release: इस दिन SonyLIV पर आ रहा महारानी का चौथा सीजन, स्ट्रीमिंग डेट कंफर्म

सारा अली खान (Sara Ali Khan) स्टारर फिल्म Ae Watan Mere Watan सीधे OTT प्लेटफॉर्म Amazon Prime Video पर रिलीज की जाएगी। फिल्म की स्ट्रीमिंग डेट आज कंफर्म हो गई है। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर अगले महीने 21 मार्च World Radio Day के मौके पर स्ट्रीम की जाएगी। news और पढें: Saiyaara OTT release: इंतजार हुआ खत्म, OTT पर इस दिन आ रही सैयारा फिल्म, डेट कंफर्म

स्टोरी प्लॉट

आपको बता दें, Amazon Prime Video पर आने वाली सारा अली खान (Sara Ali Khan) स्टारर Ae Watan Mere Watan फिल्म रियल लाइफ बेस्ड है। इस फिल्म में स्वतंत्रता की लड़ाई में अहम किरदार निभाने वाली उषा मेहता की कहानी दिखाई जाएगी। उषा महता ने भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान अपने सहयोगियों के साथ मिलकर खुफिया कांग्रेस रेडियो की शुरुआत की थी। इस रेडियो का पहला प्रसारण भी उषा मेहता की ही आवाज में किया गया था।

इस रेडियो कार्यक्रम के दौरान महात्मा गांधी समेत देश के सभी प्रमुख नेताओं के रिकॉर्ड संदेशों को प्ले किया जाता था। अंग्रेज इस रेडियो कार्यक्रम को पड़ न सके, इसलिए उषा और उनके सहयोगियों को हर दिन अपनी जगह बदलनी पड़ती थी।

स्टारकास्ट

फिल्म में सारा अली खान के साथ सचिन खेडेकर, अभय वर्मा, स्पर्श श्रीवास्तव आनंद तिवारी जैसे स्टार्स मेन लीड रोल में हैं। वहीं, इमरान हाशमी ने इस फिल्म में स्पेशल किरदार निभाया है। इसके अलावा, फिल्म को करण जौहर द्वारा प्रोड्यूस किया गया है, वहीं इसका डायरेक्शन कन्नर अय्यर ने किया है।