Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Feb 13, 2024, 02:48 PM (IST)
Ae Watan Mere Watan OTT Release Date: सारा अली खान (Sara Ali Khan) स्टारर फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ का ऐलान काफी समय पहले ही हो गया था। हालांकि, मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट कंफर्म नहीं की थी। अब फाइनली फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया गया है। खास बात यह है कि यह फिल्म सिनेमाघर के बजाय सीधे OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जा रही है। इस फिल्म को Amazon Prime Video पर स्ट्रीम किया जाएगा। बता दें, इस फिल्म में सारा अली खान मेन लीड रोल में हैं। फिल्म को करण जौहर द्वारा प्रोड्यूस किया गया है, जबकि इसका डायरेक्शन कन्नर अय्यर ने किया है। आइए जानते हैं फिल्म की ओटीटी रिलीज से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Airtel के बंद किए दो फेमस प्रीपेड रिचार्ज पैक, अब मिलेंगे ये ऑप्शन
सारा अली खान (Sara Ali Khan) स्टारर फिल्म Ae Watan Mere Watan सीधे OTT प्लेटफॉर्म Amazon Prime Video पर रिलीज की जाएगी। फिल्म की स्ट्रीमिंग डेट आज कंफर्म हो गई है। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर अगले महीने 21 मार्च World Radio Day के मौके पर स्ट्रीम की जाएगी। और पढें: Amazon Prime Video पर अब मिलेगा 24/7 लाइव न्यूज टैब, यूज करने के लिए सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं
resilience in her voice, and the spirit of freedom in her heart, hear what she has to say to you this #WorldRadioDay 📻#AeWatanMereWatanOnPrime, Mar 21#KaranJohar @apoorvamehta18 @somenmishra0 @SaraAliKhan #KannanIyer @darab_farooqui @Dharmatic_ pic.twitter.com/ZdQvDsFLjH
और पढें: WhatsApp–Telegram जैसी कंपनियां नई सरकारी SIM Binding पॉलिसी से नाराज, लेकिन Jio–Airtel ने इस फैसले का किया स्वागत
— prime video IN (@PrimeVideoIN) February 13, 2024
आपको बता दें, Amazon Prime Video पर आने वाली सारा अली खान (Sara Ali Khan) स्टारर Ae Watan Mere Watan फिल्म रियल लाइफ बेस्ड है। इस फिल्म में स्वतंत्रता की लड़ाई में अहम किरदार निभाने वाली उषा मेहता की कहानी दिखाई जाएगी। उषा महता ने भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान अपने सहयोगियों के साथ मिलकर खुफिया कांग्रेस रेडियो की शुरुआत की थी। इस रेडियो का पहला प्रसारण भी उषा मेहता की ही आवाज में किया गया था।
इस रेडियो कार्यक्रम के दौरान महात्मा गांधी समेत देश के सभी प्रमुख नेताओं के रिकॉर्ड संदेशों को प्ले किया जाता था। अंग्रेज इस रेडियो कार्यक्रम को पड़ न सके, इसलिए उषा और उनके सहयोगियों को हर दिन अपनी जगह बदलनी पड़ती थी।
फिल्म में सारा अली खान के साथ सचिन खेडेकर, अभय वर्मा, स्पर्श श्रीवास्तव आनंद तिवारी जैसे स्टार्स मेन लीड रोल में हैं। वहीं, इमरान हाशमी ने इस फिल्म में स्पेशल किरदार निभाया है। इसके अलावा, फिल्म को करण जौहर द्वारा प्रोड्यूस किया गया है, वहीं इसका डायरेक्शन कन्नर अय्यर ने किया है।