comscore

Xiaomi 14 की पहली सेल आज, 10 हजार रुपये कम में खरीदने का मौका

Xiaomi 14 स्मार्टफोन की पहली सेल आज यानी 11 मार्च से भारतीय बाजार में शुरू हो जाएगी। सेल में स्मार्टफोन को डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा। स्मार्टफोन की सेल अमेजन और फ्लिपकार्ट पर भी होगी।

Edited By: Mona Dixit | Published By: Mona Dixit | Published: Mar 11, 2024, 08:51 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Xiaomi 14 स्मार्टफोन की पहली सेल आज से शुरू हो जाएगी।
  • इस फोन को अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों से खरीद पाएंगे।
  • स्मार्टफोन में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Xiaomi 14 की आज से भारत में सेल शुरू होने वाली है। शाओमी के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को पिछले हफ्ते देश में लॉन्च किया गया था। इसके साथ सीरीज का दूसरा स्मार्टफोन Xiaomi 14 Ultra भी लॉन्च किया गया है। हालांकि, अल्ट्रा वेरिएंट की सेल 12 अप्रैल से शुरू होगी। आज यानी 11 मार्च, 2024 से सीरीज के बेस मॉडल को खरीदा जा सकेगा। साथ ही, अल्ट्रा मॉडल को रिसर्व कर सकेंगे। पहली सेल में ग्राहकों को चुनिंदा बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर हजारों की डिस्काउंट भी मिलेगा। स्मार्टफोन की सेल ऑफिशियल वेबसाइट के साथ-साथ लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर भी शुरू हो जाएगी। सेल डिटेल जानने के लिए आगे पढ़ें। news और पढें: 50MP कैमरा और 7100mAh बैटरी वाले OnePlus Nord CE5 कम दाम लाएं घर, मिल रही फाडू Deal

Xiaomi 14 First Sale in India

Xiaomi 14 की सेल आज दोपहर 12 बजे से mi.com के साथ अमेजन और Flipkart पर भी शुरू हो जाएगी। पहली सेल में ICICI, HDFC और Amex कार्ड पर 5000 रुपये का डिस्काउंट मिलेहा। साथ ही, एक्सचेंज पर 5000 रुपये का बोनस भी दिया जाएगा। स्मार्टफोन की कीमत 69,999 रुपये है। फोन एक ही वेरिएंट में आया है। स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, Jade Green और व्हाइट में मिलेगा। news और पढें: 5700mAh बैटरी और 32MP सेल्फी कैमरे वाले Vivo T4R 5G पर क्रेकर डील, 1029 महीना देकर बनाएं अपना

फोन के फीचर्स

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो शाओमी के इस लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 2670 x 1200 पिक्सल रेजलूशन वाला 6.36 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 3000 nits है। फोन Dolby Vision सपोर्ट के साथ आता है। यह Xiaomi Hyper OS पर रन करता है। स्मार्टफोन में 90W शाओमी हाईपर चार्ज और 50W वायरलेस टर्बोचार्ज सपोर्ट वाली 4610mAh की बैटरी मिलती है।

इसके अलावा, Xiaomi 14 में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसके बैक साइड में 50MP का Leica प्राइमरी सेंसर दिया गया है। साथ ही, 50MP का दूसरा और 50MP का ही तीसरा कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है। यह IP86 रेटिंग के साथ आता है। फोन 12GB RAM के साथ 512GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है। पहली सेल में इस दमदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका मिलेगा।