Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit | Published By: Mona Dixit | Published: Mar 11, 2024, 08:51 AM (IST)
Xiaomi 14 की आज से भारत में सेल शुरू होने वाली है। शाओमी के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को पिछले हफ्ते देश में लॉन्च किया गया था। इसके साथ सीरीज का दूसरा स्मार्टफोन Xiaomi 14 Ultra भी लॉन्च किया गया है। हालांकि, अल्ट्रा वेरिएंट की सेल 12 अप्रैल से शुरू होगी। आज यानी 11 मार्च, 2024 से सीरीज के बेस मॉडल को खरीदा जा सकेगा। साथ ही, अल्ट्रा मॉडल को रिसर्व कर सकेंगे। पहली सेल में ग्राहकों को चुनिंदा बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर हजारों की डिस्काउंट भी मिलेगा। स्मार्टफोन की सेल ऑफिशियल वेबसाइट के साथ-साथ लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर भी शुरू हो जाएगी। सेल डिटेल जानने के लिए आगे पढ़ें। और पढें: Vivo V60e 5G यहां हुआ 3400 रुपये सस्ता, मिलेंगे 200MP कैमरा और 6500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर्स
Xiaomi 14 की सेल आज दोपहर 12 बजे से mi.com के साथ अमेजन और Flipkart पर भी शुरू हो जाएगी। पहली सेल में ICICI, HDFC और Amex कार्ड पर 5000 रुपये का डिस्काउंट मिलेहा। साथ ही, एक्सचेंज पर 5000 रुपये का बोनस भी दिया जाएगा। स्मार्टफोन की कीमत 69,999 रुपये है। फोन एक ही वेरिएंट में आया है। स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, Jade Green और व्हाइट में मिलेगा। और पढें: 7000mAh बैटरी वाला Moto का ये फोन अब 8000 रुपए से कम में खरीदें, Flipkart Diwali Sale में मिल रहा शानदार ऑफर
The future of smartphone photography arrives tomorrow!
Don’t miss your chance to be among the first to experience the photography powerhouse #Xiaomi14.
Sale starts tomorrow at 12 noon.
Don’t miss out: https://t.co/tXBQ9wGaZW#SeeItInNewLight #Xiaomi14Series pic.twitter.com/wZEPM5aWN2— Xiaomi India (@XiaomiIndia) March 10, 2024
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो शाओमी के इस लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 2670 x 1200 पिक्सल रेजलूशन वाला 6.36 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 3000 nits है। फोन Dolby Vision सपोर्ट के साथ आता है। यह Xiaomi Hyper OS पर रन करता है। स्मार्टफोन में 90W शाओमी हाईपर चार्ज और 50W वायरलेस टर्बोचार्ज सपोर्ट वाली 4610mAh की बैटरी मिलती है।
इसके अलावा, Xiaomi 14 में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसके बैक साइड में 50MP का Leica प्राइमरी सेंसर दिया गया है। साथ ही, 50MP का दूसरा और 50MP का ही तीसरा कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है। यह IP86 रेटिंग के साथ आता है। फोन 12GB RAM के साथ 512GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है। पहली सेल में इस दमदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका मिलेगा।