
Samsung Galaxy S25 सीरीज की सेल भारत में आज 3 फरवरी से शुरू हो गई है। कंपनी ने हाल ही में इस सीरीज को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है, जिसमें तीन फोन Samsung Galaxy S25, Samsung Galaxy S25 Plus और Samsung Galaxy S25 Ultra शामिल हैं। आज से इन तीनों ही मॉडल्स की सेल शुरू हो चुकी है, जिस पर बंपर डिस्काउंट ऑफर का लाभ मिलेगा। फीचर्स की बात करें, तो तीनों ही फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस हैं। अल्ट्रा मॉडल 200MP प्राइमरी कैमरा के साथ आता है। आइए जानते हैं सीरीज से जुड़ी सभी डिटेल्स।
कंपनी ने Samsung Galaxy S25 सीरीज की सेल भारत में आज 3 फरवरी से शुरू कर दी है। इन स्मार्टफोन्स को आप आज 3 फरवरी दोपहर 12 बजे से Samsung India और Amazon के जरिए खरीद सकेंगे। सैमसंग गैलेक्सी एस25 फोन की कीमत 80,999 रुपये है, जिसमें फोन का 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट आता है।
Amazon के जरिए HDFC बैंक कार्ड के जरिए फोन खरीदने पर आपको 10,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। प्लस मॉडल के 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपये है। अल्ट्रा वेरिएंट की बात करें, तो फोन के 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट को Amazon से 1,29,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर बैंक कार्ड के जरिए 8000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।
फीचर्स की बात करें, तो अल्ट्रा फोन में 6.9 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 200MP का प्राइमरी, 50MP का सेकेंडरी, 50MP का टेलीफोटो और 10MP का चौथा कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए फोन में 12MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 5000mAh की है।
प्लस मॉडल की बात करें, तो फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP प्राइमरी, 12MP सेकेंडरी और 10MP का टेलीफोटो सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इस फोन की बैटरी 4900mAh की है।
स्टैंडर्ड मॉडल में 6.2 इंच का डिस्प्ले, Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिलता है। इसके साथ प्लस जैसा कैमरा सेटअप मौजूद है। इस फोन की बैटरी 4000mAh की है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language