
Realme P3x 5G स्मार्टफोन की आज यानी 28 फरवरी, 2025 से सेल शुरू होने वाली है। कंपनी ने हाल ही में दो स्मार्टफोन Realme P3 Pro और Realme P3x 5G लॉन्च किए थे। प्रो वेरिएंट की सेल 25 फरवरी से शुरू हो गई है। वहीं, आज से Realme P3x 5G बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन को कई दमदार फीचर्स और स्टोरेज वेरिएंट में लाया गया है। पहली सेल में फोन खरीदने पर कई ऑफर्स भी मिलेंगे। आइये, डिटेल में जानते हैं।
Realme P3x 5G स्मार्टफोन की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी। फोन को Flipkart से खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन तीन कलर में आया है। इसमें Midnight Blue, Lunar Silver और Stellar Pink शामिल हैं। फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। इसमें 6GB RAM और 128GB स्टोरेज दिया गया है।
वहीं, 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज वाले फोन के दूसरे या टॉप वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। सेल के दौरान सभी बैंक के कार्ड पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।
फीचर्स और डिजाइन की बात करें तो Realme P3x 5G स्मार्टफोन को प्रीमियम वीगन लेदर डिजाइन के साथ लाया गया है। स्मार्टफोन की मोटाई 7.9mm है। रियलमी के इस फोन में 6.72 इंच का फुल HD डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz, पिक्सल रेजलूशन 2400 x 1080 और पीक ब्राइटनेस 690 nits है।
यह Mediatek D6400 चिपसेट के साथ आने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। स्मार्टफोन में 6000mAh की जंबो बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में डस्ट और वॉटर से सेफ्टी के लिए IP69 + IP68 रेटिंग दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में 50MP का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड ColorOS 15.0 पर रन करता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language