comscore

Realme P3x 5G की पहली सेल आज 12 बजे शुरू, मिलेगा डिस्काउंट

Realme P3x 5G की पहली सेल आज से शुरू होने वाली है। पहली सेल में स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका मिलेगा। रियलमी के इस फोन में कई धांसू फीचर्स दिए गए हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Feb 28, 2025, 09:35 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme P3x 5G स्मार्टफोन की आज यानी 28 फरवरी, 2025 से सेल शुरू होने वाली है। कंपनी ने हाल ही में दो स्मार्टफोन Realme P3 Pro और Realme P3x 5G लॉन्च किए थे। प्रो वेरिएंट की सेल 25 फरवरी से शुरू हो गई है। वहीं, आज से Realme P3x 5G बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन को कई दमदार फीचर्स और स्टोरेज वेरिएंट में लाया गया है। पहली सेल में फोन खरीदने पर कई ऑफर्स भी मिलेंगे। आइये, डिटेल में जानते हैं। news और पढें: iPhone 16e को 45,990 रुपये में खरीदने का मौका, Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिलेगी डील

Realme P3x 5G First Sale Go Live today

Realme P3x 5G स्मार्टफोन की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी। फोन को Flipkart से खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन तीन कलर में आया है। इसमें Midnight Blue, Lunar Silver और Stellar Pink शामिल हैं। फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। इसमें 6GB RAM और 128GB स्टोरेज दिया गया है। news और पढें: दिवाली सेल में 2000 रुपये सस्ता हुआ Vivo फोन, मिलेंगे 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर

वहीं, 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज वाले फोन के दूसरे या टॉप वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। सेल के दौरान सभी बैंक के कार्ड पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।

स्मार्टफोन के सभी फीचर्स

फीचर्स और डिजाइन की बात करें तो Realme P3x 5G स्मार्टफोन को प्रीमियम वीगन लेदर डिजाइन के साथ लाया गया है। स्मार्टफोन की मोटाई 7.9mm है। रियलमी के इस फोन में 6.72 इंच का फुल HD डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz, पिक्सल रेजलूशन 2400 x 1080 और पीक ब्राइटनेस 690 nits है।

यह Mediatek D6400 चिपसेट के साथ आने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। स्मार्टफोन में 6000mAh की जंबो बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में डस्ट और वॉटर से सेफ्टी के लिए IP69 + IP68 रेटिंग दी गई है।

फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में 50MP का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड ColorOS 15.0 पर रन करता है।