
Nothing Phone 2 स्मार्टफोन 11 जुलाई को भारत में लॉन्च होने वाला है, लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने इस डिवाइस की प्री-बुकिंग की तारीख की घोषणा कर दी है। इस मोबाइल फोन को ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) से प्री-बुक किया जा सकेगा। ग्राहकों को डिवाइस प्री-बुक करने पर एक्सक्लूसिव ऑफर मिलेंगे।
कंपनी के मुताबिक, नथिंग फोन 2 को 29 जून को दोपहर 12 बजे से प्री-बुक किया जा सकेगा। इस दौरान ग्राहकों को बंपर डिस्काउंट ऑफर और डील मिलेंगी। इसके अलावा, उन्हें नथिंग के ईयरबड्स को भी सस्ते में खरीदने का मौका मिलेगा।
अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नथिंग फोन 2 में Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट और 6.7 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। फोटोग्राफी के लिए मोबाइल में 50MP का कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 4700mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है।
पिछले दिनों आई लीक्स में दावा किया गया कि Nothing Phone 2 को 8GB+256GB और 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट में उतारा जा सकता है, जिनकी कीमतें क्रमश: 729 यूरो (लगभग 65,600 रुपये) और 849 यूरो (लगभग 76,500 रुपये) होगी। हालांकि, कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर फोन की प्राइसिंग डिटेल साझा नहीं की है।
कंपनी ने हाल ही में नथिंग फोन 2 के साथ ट्रांसपेरेंट केबल लॉन्च करने का ऐलान किया था। साथ ही, एक तस्वीर भी साझा की थी, जिसको देखने से पता चला कि केबल का लुक शानदार है और इसे सिल्वर फिनिश दी गई है। केबल पर नथिंग का लोगो भी लगा है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नथिंग ने पिछले साल Nothing Phone 1 स्मार्टफोन को ग्लोबली लॉन्च किया था। इस मोबाइल फोन में 6.55 इंच का एफएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए फोन में Snapdragon 778+ प्रोसेसर, 8GB RAM और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें पहला 50MP का मेन लेंस और दूसरा 50MP का सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा मिलता है।
नथिंग फोन 1 में 4,500mAh की बैटरी मौजूद है। इसको फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इसके अलावा, हैंडसेट में ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language