Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jun 04, 2025, 09:07 AM (IST)
Motorola Razr 60 की बिक्री आज यानी 4 जून से शुरू होने वाली है। इस डिवाइस को दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से खरीदा जा सकेगा। इस पर जबरदस्त डील मिलेंगी। प्रमुख फीचर्स की बात करें, तो फ्लिप फोन में Moto AI दिया गया है। इसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला pOLED LTPO डिस्प्ले और 50MP का कैमरा मिलता है। इसके साथ डिवाइस में 4500mAh की बैटरी दी गई है। बता दें कि इस लेटेस्ट फ्लिप फोन को मई के अंत में लॉन्च किया गया था। और पढें: Moto Watch की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, सिंगल चार्ज पर चलेगी पूरे 13 दिन
Motorola Razr 60 फ्लिप फोन की कीमत 49,999 रुपये है। इस कीमत में सिर्फ 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। इस पर 5 प्रतिशत का कैशबैक और 3,143 रुपये प्रति माह की EMI मिल रही है। और पढें: Motorola Signature फोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, Flipkart पर होगी सेल
मोटोरोला रेजर 60 Android 15 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फ्लिप फोन में AI फीचर्स का उपयोग करने के लिए Moto AI का सपोर्ट दिया गया है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7400X चिप के साथ-साथ 8GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। और पढें: Motorola Signature की इंडिया लॉन्च डेट और कीमत लीक, दाम सुनकर उड़ सकते हैं होश!
कंपनी ने अपने लेटेस्ट फ्लिप फोन में 6.96 इंच का मेन pOLED LTPO डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स है। इसके साथ 3.63 इंच की बाहरी स्क्रीन मिलती है। इस पर प्रोटेक्शन के लिए Gorilla Glass Victus लगाया गया है।
शानदार फोटोग्राफी के लिए रेजर 60 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मौजूद है। वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।
मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में 4500mAh की बैटरी लगी है, जिसे 30 वॉट फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। वहीं, सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।