Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 07, 2025, 09:00 AM (IST)
Motorola Edge 60 Pro पिछले महीने के अंत में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन की पहली सेल है, जो शॉपिंग वेबसाइट Flipkart पर लाइव होने वाली है। इस दौरान फोन पर डिस्काउंट के साथ नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज डील मिलेगी। मेन फीचर्स पर नजर डालें, तो यह मोबाइल फोन AI फीचर्स के साथ आता है। इस हैंडसेट में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और Dimensity 8350 चिपसेट दी गई है। फोटो खींचने के लिए 50MP का कैमरा मिलता है। इसकी बैटरी 6000mAh की है। और पढें: Moto G100 फोन 7000mAh जंबो बैटरी के साथ लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर्स
कंपनी के नए स्मार्टफोन Motorola Edge 60 Pro की फर्स्ट सेल फ्लिपकार्ट पर आज दोपहर 12 बजे से लाइव होगी। फोन के 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। इसका टॉप मॉडल यानी 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट 33,999 रुपये में मिल रहा है। इस डिवाइस पर बैंक डिस्काउंट से लेकर 1,469 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट ईएमआई तक दी जा रही है। साथ ही, एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। और पढें: Flipkart Diwali Sale में Motorola G96 पर भारी छूट, बस अब इतने में खरीदें
Motorola Edge 60 Pro में 6.7 इंच का कर्व्ड ट्रू कलर डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है। इसकी स्क्रीन का रेजलूशन 1.5के है। इस फोन को IP68 और IP69 की रेटिंग मिली है। इसके अलावा, बेहतर परफॉर्मेंस के लिए मोबाइल फोन में MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर के साथ-साथ 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, यह फोन Moto AI से भी लैस है। और पढें: Moto G06 Power 5G की पहली सेल आज, 681 रुपये महीने पर खरीदने का मौका
फोटोग्राफी के लिए मोटोरोला के नए स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी, 50MP का अल्ट्रा वाइड और 10MP का टेलीफोटो लेंस मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन के फ्रंट में 50MP का कैमरा मिलता है।
यह मोबाइल फोन 6000 एमएएच बैटरी के साथ आता है, जिसको 90 वॉट फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसके साथ कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक, डुअल सिम स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।