comscore
13 Sep, 2023 | Wednesday
ट्रेंडिंग : Auto NewsBest Recharge PlaniPhone 15Social Media AddictionChandrayaan 3

iPhone 15 आते ही सस्ते हुए iPhone 14 और iPhone 14 Plus, जानें नई कीमत

IPhone 15 Series लॉन्च करने के बाद कंपनी ने अपनी पुरानी आईफोन 14 सीरीज के दो फोन्स की कीमत कम कर दी है। अब भारत में आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस कम कीमत में मिल रहे हैं।

Edited By: Mona Dixit

Published: Sep 13, 2023, 10:29 AM IST

Apple iPhone 14
Apple iPhone 14

Story Highlights

  • iPhone 14 और iPhone 14 Plus को नई कीमतों के साथ वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है।
  • Flipkart पर दोनों फोन्स बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं।
  • कपंनी ने iPhone 15 लॉन्च के बाद फोन्स की कीमत कम कर दी है।

iPhone 14 Series के दो मॉडल्स की कीमत कम कर दी गई है। iPhone 15 Series लॉन्च होने के बाद कंपनी ने अपनी पुरानी सीरीज के फोन्स के दाम घटा दिए हैं। अब iPhone 14 सीरीज के कुछ मॉडल्स को कम दाम में खरीद पाएंगे। iPhone 15 Series के तहत कंपनी ने चार फोन्स iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max पेश किए हैं। लॉन्च के कुछ देर बाद ही Apple India की ऑफिशियल वेबसाइट पर iPhone 14 और iPhone 14 Plus को नई कीमतों के साथ लिस्ट कर दिया गया है। साथ ही, ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भी फोन्स बंपर डिस्काउंट के साथ कम कीमत में मिल रहे हैं। आइये, जानते हैं।

iPhone 14 and iPhone 14 Plus Price Cut in india

iPhone 14 के बेस वेरिएंट को पिछले साल कंपनी ने 79,900 रुपये में लॉन्च किया था। वहीं, प्लस मॉडल का बेस वेरिएंट 89,900 रुपये लॉन्च हुआ था। अब कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, iPhone 14 की शुरुआती कीमत 69,900 रुपये है। iPhone 14 Plus के बेस वेरिएटं की कीमत 79,900 रुपये है। इसका मतलब है कि कंपनी ने दोनों फोन्स की कीमत में 10 हजार रुपये की कटौती की है।

iPhone Model Old Price New Price
iPhone 14
128GB 79,900 69,900
256GB 89,900 79,900
512GB 1,09,900 99,900
iPhone 14 Plus
128GB 89,900 79,900
256GB 99,900 89,900
512GB 1,19,900 1,09,900

Flipkart पर और भी कम में मिल रहे फोन्स

Flipkart की बात करें तो इस iPhone 14 को 67,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। साथ ही, HDFC बैंक के कार्ड पर 4000 रुपये तक की छूट है। iPhone 14 Plus की शुरुआती कीमत फ्लिपकार्ट पर 76,999 रुपये है। इस पर भी 4000 रुपये का सीधा डिस्काउंट है।

फोन्स के फीचर्स

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो iPhone 14 में 6.1 इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2532 x 1170 और पीक ब्राइटनेट 1200 nits तक है। फोन 5 कोर GPU के साथ A15 Bionic चिप से लैस है। आईफोन 14 में iOS 16 मिलता है।

बेस वेरिएंट में 128GB स्टोरेज, दूसरे वेरिएंट में 256GB स्टोरेज और तीसरे वेरिएंट में 512GB स्टोरेज दिया है।

वहीं, iPhone 14 Plus में कंपनी 6.7 इंच का डिस्प्ले देती है। इसमें भी 12MP + 12MP डुअल रियर कैमरा सेटअप और 12MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। दोनों फोन्स एक ही चिपसेट के साथ आते हैं।

नई iPhone 15 सीरीज को कंपनी ने कई नए फीचर्स के साथ पेश किया है। इसमें सबसे नया कैमरा सेटअप और USB Type-C पोर्ट मिल रहा है।

Author Name | Mona Dixit

STAY UPDATED WITH OUR NEWSLETTER

Select Language