08 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Infinix Note 40 Pro 5G सीरीज की ओपन सेल आज, मिलेंगे जबरदस्त ऑफर्स

Infinix Note 40 Pro 5G सीरीज की सेल आज यानी 18 अप्रैल से लाइव होने वाली है। इस लाइनअप में आने वाले स्मार्टफोन पर जबरदस्त डील मिलेंगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इनफिनिक्स नोट 40 प्रो 5जी सीरीज को कुछ दिन पहले भारतीय बाजार में उतारा गया था।

Published By: Ajay Verma

Published: Apr 18, 2024, 08:18 AM IST

Infinix Note 40 Pro 5G Series

Story Highlights

  • Infinix Note 40 Pro 5G सीरीज को आज से खरीदा जा सकेगा
  • इस सीरीज के फोन पर शानदार ऑफर मिल रहे हैं
  • नोट 40 प्रो 5जी लाइनअप को पिछले सप्ताह लॉन्च किया गया था

Infinix Note 40 Pro 5G सीरीज को पिछले सप्ताह भारत में लॉन्च किया गया था। आज यानी 18 अप्रैल को इस स्मार्टफोन सीरीज की सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाली है। इस लाइनअप के स्मार्टफोन पर जबरदस्त डिस्काउंट से लेकर मैगकेस तक मुफ्त में मिलेगा। प्रमुख फीचर्स की बात करें, तो इनफिनिक्स नोट 40 प्रो और नोट 40 प्रो प्लस में कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। दोनों में Mediatek Dimensity 7020 प्रोसेसर है। इसके अलावा, हैंडसेट्स में दमदार बैटरी भी दी गई है।

Infinix Note 40 Pro 5G Series Price Offers

इनफिनिक्स नोट 40 प्रो 5जी की कीमत 21,999 रुपये तय की गई है। इस प्राइस में 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। वहीं, इसके अपग्रेडेड मॉडल यानी इनफिनिक्स नोट 40 प्रो प्लस को 24,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। दोनों डिवाइस को खरीदने पर मैगकेस और मैगपावर मुफ्त में मिल रहा है। HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 2 हजार की छूट मिलेगी। दोनों पर नो-कॉस्ट ईएमआई भी दी जाएगी।

Infinix Note 40 Pro 5G Specifications

इनफिनिक्स नोट 40 प्रो में 6.78 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजलूशन 2436 x 1080 पिक्सल है। इसमें Mediatek Dimensity 7020 चिपसेट दी गई है। साथ ही, फोन में 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलती है। वहीं, यह मोबाइल फोन एंड्रॉइड 14 (Android 14) बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

बढ़िया तस्वीरें क्लिक करने के लिए कंपनी ने नोट 40 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें पहला OIS सपोर्ट करने वाला 108MP का लेंस, दूसरा और तीसरा 2MP का सेंसर मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलता है।

इनफिनिक्स नोट 40 प्रो 5जी में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है। इसमें सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और हेडफोन जैक मिलता है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है।

Infinix Note 40 Pro+ 5G Features

इनफिनिक्स नोट 40 प्रो प्लस ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन 6.78 इंच के फुल एचडी प्लस कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ MediaTek DIMENSITY 7020 प्रोसेसर मिलता है। इसमें फेस अनलॉक के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 108MP का मेन सेंसर है, जबकि अन्य दो 2MP के लेंस दिए गए हैं। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी क्लिक करने के लिए डिवाइस के फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलता है।

TRENDING NOW

बैटरी की बात करें, तो नोट 40 प्रो प्लस 5जी में 4600mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन एंड्रॉइड 14 (Android 14) ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक, डुअल सिम और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स मिलते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language