Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jul 26, 2023, 01:29 PM (IST)
Best 360° CCTV Cameras: CCTV कैमरा एक ऐसा डिवाइस है, जिसके जरिए हम अपने घर को सुरक्षित रख सकते हैं। इस कैमरे में वाई-फाई कनेक्टिविटी और 360 डिग्री व्यू जैसे शानदार फीचर दिए गए हैं। इनके जरिए हम घर से दूर होकर भी घर की निगरानी कर सकते हैं। अगर आप भी अपने घर में सीसीटीवी कैमरा लगाना चाहते हैं और अच्छे फीचर वाले कैमरे की तलाश कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की साबित होने वाली है। हम आपको यहां कुछ खास कैमरे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 2500 से कम है और इन्हें आप Amazon India से सस्ते में खरीद सकते हैं। और पढें: Diwali 2025: प्रीमियम लैपटॉप पर मिल रही बंपर Deal, 50000 से कम में लाएं आज घर
इस होम सिक्योरिटी सीसीटीवी कैमरे की कीमत 1,949 रुपये है। इसपर 95 रुपये की ईएमआई और 100 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। इसमें वाई-फाई की सुविधा दी गई है। इसका कैमरा 360 डिग्री घूमता है और एचडी वीडियो रिकॉर्ड करता है। इसमें प्राइवेसी फीचर भी मिलता है। इस सुविधा के जरिए आप अपनी प्राइवेसी को बनाए रखने के लिए बंद कर सकते हैं। इसके अलावा, कैमरे के जरिए घर की लाइव फीड देखने के साथ बात भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं सीसीटीवी कैमरे में मोशन ट्रैकिंग के साथ सुपर नाइट विजन का सपोर्ट भी दिया गया है। और पढें: Diwali 2025: भारी डिस्काउंट पर मिल रहे iPhone 15 समेत ये फ्लैगशिप फोन, कम दाम में खरीदने का सही मौका
और पढें: 512GB स्टोरेज और 50MP सेल्फी कैमरा वाले Vivo X200 FE पर धमाकेदार Deal, यहां मिल रहा 6000 का Discount
अमेजन पर यह सिक्योरिटी कैमरा 2,149 रुपये में उपलब्ध है। इस कैमरे पर 10 प्रतिशत का कैशबैक मिल रहा है, जबकि 104 रुपये की ईएमआई दी जा रही है। इसमें 360 डिग्री व्यू और वाई-फाई का सपोर्ट दिया है। यह 1080p फॉरमेट में वीडियो रिकॉर्ड करता है। इसमें नाइट विजन के साथ वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट मिलता है। इतना ही नहीं कैमरे में मोशन और साउंड डिटेक्शन दिया गया है। इसके अलावा, कैमरे एसडी कार्ड लगाने की सुविधा भी मिलती है।
यह सीसीटीवी कैमरा अमेजन इंडिया पर 2,299 रुपये में बिक रहा है। इसपर बैंक डिस्काउंट और ईएमआई दी जा रही है। अब फीचर की बात करें, तो इसमें एचडी वीडियो का सपोर्ट दिया गया है। इसमें 360 डिग्री वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। इसमें एडवांस्ड नाइट विजन मिलता है। साथ ही, कैमरे में मोशन डिटेक्शन और साउंड लाइट अलार्म भी मौजूद है। यही नहीं कैमरे में वॉइस असिस्टेंट का भी सपोर्ट दिया गया है।
इस सीसीटीवी कैमरे की कीमत 2,395 रुपये है। इसपर 107 रुपये की ईएमआई और कैशबैक मिल रहा है। इस कैमरे को घर के अंदर और बाहर दोनों जगह लगाया जा सकता है। इसमें मोशल डिटेक्शन और ऑटो-ट्रैकिंग की सुविधा दी गई है। कैमरा 360 डिग्री रोटेट होता है। इसमें नाइट विजन का सपोर्ट मिलता है। कैमरे को IP66 की रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि यह वॉटर और डस्ट प्रूफ है।