Written By Harshit Harsh
Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Aug 04, 2023, 08:04 PM (IST)
Amazon Freedom Festival Sale: ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर 4 अगस्त यानी आज से लेकर 8 अगस्त के बीच फ्रीडम फेस्टिवल सेल का आयोजन किया जा रहा है। इस सेल में स्मार्टफोन, टीवी, लैपटॉप, फ्रिज, वॉशिंग मशीन आदि पर अच्छा डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। इस सेल में Redmi के कई फोन पर 3,500 रुपये तक का फ्लैट डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। इसके अलावा फोन की खरीद पर कैशबैक और अन्य डिस्काउंट भी मिल रहा है। आइए, जानते हैं रेडमी के इन 5 स्मार्टफोन पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में… और पढें: Amazon Great Republic Day Sale 2026: iPhone 15 से लेकर Galaxy S25 Ultra तक इस स्मार्टफोन्स पर मिलेगी बंपर छूट
रेडमी के हाल में लॉन्च हुए Redmi 12 5G की पहली सेल आज यानी 4 अगस्त को आयोजित की गई है। इस फोन में 6.79 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 1080 x 2400 पिक्सल रेजलूशन को सपोर्ट करता है। फोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है, जिसके साथ 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलता है। फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। यह फोन 50MP के मेन और एक 2MP के कैमरे के साथ आता है। इसमें 8MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। यह फोन 5000mAh की बैटरी और 18W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है। इसकी पहली सेल में ICICI बैंक कार्ड से खरीदने पर 1,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट और 1,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा। और पढें: Amazon Sale: घर के लिए सस्ते में खरीद सकेंगे स्मार्ट टीवी, कीमत 7,699 रुपये से शुरू
और पढें: Amazon Great Republic Day Sale 2026: स्मार्टफोन पर मिलेगा भर-भर के डिस्काउंट, Samsung से लेकर OnePlus के फोन शामिल
रेडमी का यह फोन 6.53 इंच का HD+ डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन में MediaTek Helio G35 प्रोसेसर मिलता है, जिसके साथ 4GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलता है। फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। यह फोन 13MP के मेन और एक 2MP के कैमरे के साथ आता है। इसमें 5MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। साथ ही, इस फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है। इस फोन को SBI कार्ड से खरीदने पर 2,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा।
रेडमी का यह फोन भी 6.53 इंच का HD+ डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन में MediaTek Helio G25 प्रोसेसर मिलता है, जिसके साथ 4GB RAM और 64GB स्टोरेज मिलता है। फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। यह फोन 13MP के मेन और एक 2MP के कैमरे के साथ आता है। इसमें 5MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। साथ ही, इस फोन में भी 5000mAh की बैटरी मिलती है। इस फोन को SBI कार्ड से खरीदने पर 1,500 रुपये तक का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा।
यह फोन 6.6 इंच के FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में MediaTek Dimensity 810 ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिलता है। फोन 8GB RAM + 128GB स्टोरेज को सपोर्ट करता है। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में डुअल कैमरा मिलता है, जिसमें 50MP का मेन और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलेगा। फोन में 5000mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। इस फोन को SBI कार्ड से खरीदने पर 3,500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा।
यह फोन 6.43 इंच के FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में MediaTek Helio G95 प्रोसेसर दिया गया है। फोन 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट करता है। इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 64MP का मेन, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP के दो सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी के लिए 13MP का कैमरा मिलेगा। इस फोन को SBI कार्ड से खरीदने पर 3,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा।