19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Amazon Great Freedom Festival 2023: सेल में 3 हजार से कम में मिल रहे ये धाकड़ ईयरबड्स, जानें ऑफर

Amazon Great Freedom Festival 2023 सेल में OnePlus, JBL और boAt के ईयरबड्स उपलब्ध हैं। इन ईयरबड्स को सस्ते में खरीदा जा सकता है। आइए ईयरबड्स पर मिलने वाले ऑफर के बारे में जानते हैं।

Published By: Ajay Verma

Published: Aug 05, 2023, 06:19 PM IST

OnePlus Nord Buds 2

Story Highlights

  • Amazon की फ्रीडम सेल में बंपर ऑफर के साथ ईयरबड्स उपलब्ध हैं।
  • इन ईयरबड्स को आप सस्ते में खरीद सकते हैं।
  • अमेजन की सेल 8 अगस्त तक चलेगी।

Amazon Great Freedom Festival 2023 सेल में टीवी, लैपटॉप, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, स्मार्टफोन आदि को ही नहीं बल्कि प्रीमियम ईयरबड्स को भी कम कीमत पर उपलब्ध कराया गया है। इन ईयरबड्स पर बैंक डिस्काउंट से लेकर सस्ती ईएमआई तक ऑफर की जा रही है। आइए सेल में 3000 से कम में मिलने वाले ईयरबड्स के बारे में विस्तार से जानते हैं…

OnePlus Nord Buds 2r 

अमेजन पर OnePlus Nord Buds 2r को 2,198 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है। इस ईयरबड्स पर 200 रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही, ईएमआई भी मिल रही है। इस ईयरबड्स में 12.4mm के ड्राइवर दिए गए हैं। इसमें गेमिंग मोड के साथ-साथ Equalizer और Bass का सपोर्ट दिया गया है। इसकी बैटरी फुल चार्ज में 38 घंटे का बैकअप देती है। इसको IP55 की रेटिंग मिली है।

 

JBL Wave 200

JBL Wave 200 ईयरबड्स अमेजन की सेल में 2,297 रुपये में बिक रहा है। इसकी कीमत 62 प्रतिशत का डिस्काउंट शामिल है। इस ईयरबड्स पर 111 रुपये की ईएमआई दी जा रही है। स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें, तो ईयरबड्स में DEEP BASS साउंड का सपोर्ट मिलता है। इसमें डुअल कनेक्ट टेक्नोलॉजी दी गई है। इसके अलावा, ईयरबड्स में टच कंट्रोल और वॉइस असिस्टेंट मिलता है। यही नहीं जेबीएल के ईयरबड्स में दमदार बैटरी दी गई है, जो फुल चार्ज में 20 घंटे चलती है। साथ ही, इसको क्विक चार्ज का सपोर्ट भी मिला है।

boAt Airdopes 441 Pro

बोट के ईयरबड्स की कीमत 2,499 रुपये है। आप इस ईयरबड्स को ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। इस ईयरबड्स में इंस्टा कनेक्ट का सपोर्ट दिया गया है, जिससे यह फोन से फटाफट कनेक्ट हो जाते हैं। इसमें शानदार साउंड के लिए दमदार ड्राइवर दिए गए हैं। ईयरबड्स में 150 घंटे चलने वाली बैटरी दी गई है। इसके अलावा, बोट एयरडोप्स में वॉइस असिस्टेंट के साथ टच कंट्रोल मिलता है।

OnePlus Nord Buds 2 

OnePlus Nord Buds 2 नॉइस कैंसिलेशन फीचर के साथ आता है। क्लासिक साउंड के लिए ईयरबड्स में 12.4mm के ड्राइवर दिए गए हैं। इसमें BassWave के साथ Equalizer का सपोर्ट मिलता है। इसकी बैटरी फुल चार्ज में 36 घंटे चलती है। इसकी कीमत 2,698 रुपये है। इस ईयरबड्स पर 131 रुपये की ईएमआई मिल रही है।

Jabra Elite 3 

Jabra Elite 3 शानदार ईयरबड्स में से एक है। इसमें नॉइस कैंसिलेशन फीचर दिया गया है। परफेक्ट साउंड के लिए ईयरबड्स में दमदार ड्राइवर मिलते हैं। इसमें वॉइस असिस्टेंट और टच कंट्रोल का सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 28 घंटे तक चलती है। यह ईयरबड्स इस वक्त अमेजन पर 2,999 रुपये की कीमत पर अवेलेबल है और इसपर बैंक डिस्काउंट व 145 रुपये की शुरुआती ईएमआई दी जा रही है।

TRENDING NOW

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language