
शॉपिंग वेबसाइट Amazon India ने अपनी Blockbuster Value Days सेल का ऐलान कर दिया है। यह सेल 14 अप्रैल से शुरू होकर 17 अप्रैल तक चलेगी। इस सेल में ग्राहकों को फैशन, इलेक्ट्रॉनिक और अन्य कैटेगरी के प्रोडक्ट्स की खरीदारी करने पर बंपर डिस्काउंट समेत जबरदस्त कैशबैक मिलेगा। इतना ही नहीं अमेजन की सेल में प्रोडक्ट्स पर नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज जैसी शानदार डील भी दी जाएंगी।
अमेजन ब्लॉकबस्टर वैल्यू डेज सेल में SBI बैंक अपने क्रेडिट व डेबिट कार्ड होल्डर्स को खरीदारी करने पर 10 इंस्टेंट डिस्काउंट देगा। साथ ही, ईएमआई विकल्प चुनने पर भी छूट दी जाएगी। इसके अलावा, HDFC जैसे दिग्गज बैंकों के ग्राहकों को भी खरीदारी करने पर कैशबैक जैसे ऑफर मिलेंगे।
अमेजन के मुताबिक, ब्लॉकबस्टर सेल में 32 इंच के स्मार्ट टीवी पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा, जबकि 4K, OLED और QLED टीवीज पर 60 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। साथ ही, स्मार्ट टीवी को किफायती EMI पर खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा, टॉप-सेलिंग गेमिंग कंसोल पर 25 प्रतिशत का ऑफ दिया जाएगा। वहीं, सेल में ग्राहकों के लिए गेम्स भी आधी कीमत पर अवेलेबल होंगे।
OnePlus, Redmi, Samsung, OPPO, Vivo और Realme जैसे स्मार्टफोन ब्रांड के लेटेस्ट मोबाइल फोन को अमेजन की सेल में कम कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही, ग्राहकों को कपड़ों और होम एंड किचन अप्लायंसेज पर 60 प्रतिशत से ज्यादा का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा, अमेजन सेल में PS5 गेमिंग कंसोल को भी सस्ते में घर ले जाने का मौका मिलेगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ई-कॉमर्स साइट अमेजन ब्लॉकबस्टर वैल्यू डेज से पहले मार्च में मेगा इलेक्ट्रॉनिक्स डेज सेल का आयोजन किया था। इस सेल में लैपटॉप, कैमरा से लेकर टैबलेट तक पर डिस्काउंट ऑफर दिए गएं। साथ ही, सस्ती ईएमआई व एक्सचेंज डील भी ऑफर की गई। उस दौरान ग्राहकों जमकर खरीदारी की।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language