26 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

64MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाले फोन पर छूट, जल्दी उठाएं Amazon ऑफर का लाभ

64MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन्स को कम दाम में खरीदने का मौका मिल रहा है। इन डिवाइस पर बंपर छूट और सस्ती EMI दी जा रही है।

Published By: Ajay Verma

Published: Dec 23, 2023, 11:08 AM IST

OPPO F23 5G

Story Highlights

  • 64MP कैमरा वाले फोन्स को सस्ते में खरीदने का मौका है।
  • इन मोबाइल फोन पर सस्ती ईएमआई दी जा रही है।
  • इन पर बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है।

Amazon पर फिलहाल कोई सेल नहीं चल रही है, लेकिन फिर भी अलग-अलग रेंज के स्मार्टफोन्स पर शानदार ऑफर्स दिए जा रहे हैं। हम आपको इस खबर में 64MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाले कुछ मोबाइल फोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन पर डिस्काउंट के साथ-साथ किफायती EMI और तगड़ा एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। इनमें टेक्नो (Tecno), ओप्पो (Oppo) और रियलमी (Realme) के फोन शामिल हैं।

Realme narzo N55

रियलमी नार्जो एन55 में 6.72 इंच का पंच होल डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इस डिवाइस में 64MP का एआई कैमरा मिलता है। इसके अलावा, मोबाइल में 6GB रैम, 128GB स्टोरेज और 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसकी कीमत 9,999 रुपये है। इस पर 500 रुपये के डिस्काउंट कूपन के साथ 850 रुपये की बैंक छूट दी जा रही है। फोन पर 485 रुपये की EMI और 9,450 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है।

TECNO Camon 19 Pro 5G

अमेजन पर इस स्मार्टफोन की कीमत 12,999 रुपये है। यह फोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 6.8 इंच के एफएचडी डिस्प्ले के साथ MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही, फोन में 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली बैटरी मिलती है। ऑफर की बात करें, तो Citibank के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 1 हजार का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, फोन पर 630 रुपये की ईएमआई और 12 हजार का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।

OPPO F23 5G

ओप्पो एफ23 में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला पंच होल डिस्प्ले है, जिसका रेजलूशन 2400×1080 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा मिलता है। स्मूथ वर्किंग के लिए हैंडसेट में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसकी कीमत 22,999 रुपये है। HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 2299 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस पर 1,115 रुपये emi और 21,600 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।

TRENDING NOW

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language