
X (Twitter) में पिछले काफी समय से कई बदलाव और नए फीचर्स देखने को मिल रहे हैं। Elon Musk, एक्स को फेसबुक और व्हाट्सऐप जैसा ऑल-इन-वन सोशल मीडियो प्लेटफॉर्म बनाने में लगा हुआ है। कुछ समय पहले एलन मस्क की कंपनी एक्स ने घोषणा कर दी थी कि वह जॉब लिस्टिंग के लिए LinkedIn और पेमेंट के लिए Paypal के साथ कम्पीट करना चाहती है। अब, वह Zoom, Google Meet और MS Teams जैसो प्लेटफॉर्म को कड़ी टक्कर देने की योजना है। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार X एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग टूल की टेस्टिंग कर रहा है। डिटेल के लिए नीचे पढ़ें।
X के एक कर्मचारी Chris Park ने एक पोस्ट शेयर करके फॉन्फ्रेंसिंग टूल की टेस्टिंग की जानकारी दी है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट किया कि कंपनी ने इस टूल के जरिए अपनी पहली इंटरनल कॉन्फ्रेंस की। पार्क का दावा है कि टीम से पहला फीडबैक मजबूत था। उन्होंने अपने पोस्ट में यह भी बताया कि कंपनी स्पीकर को पिन करने की सुविधा और लोगों के कॉन्फ्रेंसिंग में जुड़ने या छोड़ने का जानकारी देने के लिए बेहतर नोटिफिकेशन जैसी सुविधाओं पर काम करेगी।
First ever 𝕏 Conference meeting with some of my great @X and @XDevelopers teammates.
Elon Musk ने लॉन्च किया Grok 4, Grok 4 Heavy और SuperGrok Heavy मॉडल, अब ChatGPT की छुट्टी?यहां भी पढ़ेंAlready a really strong alternative to Google Hangouts, Zoom, AWS Chime, and certainly… Microsoft Teams 🤠
Minimal feedback that is likely coming:
– better vis or notification when someone… pic.twitter.com/FJ252w6m4C— Chris Park (@chrisparkX) August 23, 2024
एक्स के मालिक Elon Musk ने इस पोस्ट पर आग वाली इमोजी के साथ रिएक्शन दिया है। इससे यह बात कन्फर्म हो गई है कि कंपनी जल्द इस टूल की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर सकती है।
इसके अलावा, ऐप रिसर्चर ने भी पोस्ट करके बताया है कि यूजर्स iOS ऐप से सीधा नई मीटिंग क्रिएट कर पाएंगे। उन्हें शेड्यूल करने की जरूरत नहीं होगी।
Vous allez également pouvoir créer une conférence en cherchant l’option par ici sur iOS — X 10.56
Hey @xDaily @HXMnCK https://t.co/bOIjT4rxgw pic.twitter.com/QsKyuio6Zl
— P4mui (@P4mui) August 26, 2024
इस फीचर के आने से प्लेटफॉर्म और भी उपयोगी हो जाएगा। इसे कब रिलीज किया जाएगा, फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language