11 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

X (Twitter) में जल्द आएगा नया फीचर, एडवर्टाइजर्स के आएगा बहुत काम

X (Twitter) ने नए फीचर का ऐलान किया है। इसका नाम Creator Targeting टूल है। इसके जरिए एडवर्टाइजर्स अपने विज्ञापन को क्रिएटर्स के वीडियो से पहले सकेंगे। ये ऐड प्रीमियम यूजर्स और क्रिएटर की प्रोफाइल पर देखने को मिलेंगे।

Published By: Ajay Verma

Published: Feb 13, 2024, 09:44 AM IST

twitter

Story Highlights

  • X (Twitter) में नया फीचर आ रहा है।
  • इसका नाम Creator Targeting है।
  • यह टूल एडवर्टाइजर्स के बहुत काम आएगा।

X (Twitter) ने एडवर्टाइजर्स को ध्यान में रखकर अपने प्लेटफॉर्म में नया फीचर जोड़ने का ऐलान किया है, जिसका नाम Creator Targeting टूल है। यह सुविधा एडवर्टाइजर्स को अपने ऐड विशिष्ट क्रिएटर्स के वीडियो से पहले चलाने का विकल्प देगी और ये विज्ञापन प्रीमियम सब्सक्राइबर के होमपेज व क्रिएटर्स की प्रोफाइल पर देखने को मिलेंगे। कंपनी का कहना है कि हमने विज्ञापनदाताओं के लिए नया जरिया तैयार किया है, जिससे वे दुनिया के बेस्ट क्रिएटर्स के साथ मिलकर अपने ग्राहकों से जुड़ पाएंगे।

Twitter Creator Targeting Feature

ट्विटर ने अपने ब्लॉगपोस्ट में कहा कि क्रिएटर टारगेटिंग फीचर की मदद से अब एडवर्टाइजर्स अपने विज्ञापन प्रीमियम कंटेंट के साथ चला सकेंगे। इससे विज्ञापनदाताओं को पूरा कंट्रोल मिलेगा और इससे उन्हें फायदा भी होगा।

माना जा रहा है कि माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म इस सुविधा को रेवेन्यू बढ़ाने और एडवर्टाइजर्स को खुश करने के लिए लाया है, क्योंकि कुछ दिन पहले एक्स के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने एक इवेंट के दौरान एडवर्टाइजर्स को अपशब्द कहे थे।

कब मिलेगा यह फीचर

सोशल मीडिया ऐप ट्विटर के मुताबिक, क्रिएटर टारगेटिंग टूल का सपोर्ट विज्ञापनदाताओं को इस महीने से मिलने लगेगा। इसके इस्तेमाल से ऐड की रीच को ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचाया जा सकेगा।

पिछले महीने जुड़ी Passkeys

क्रिएटर टारगेटिंग टूल से पहले एक्स ट्विटर ने अपने यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखकर Passkeys को लाइव किया था। इसके जरिए यूजर्स बिना पासवर्ड डाले लॉग-इन कर सकते हैं। इसके लिए फेस या फिंगरप्रिंट आईडी का उपयोग किया जा सकता है। फिलहाल, यह फीचर अमेरिका के यूजर्स के लिए उपलब्ध है। आने वाले दिनों में इस सुविधा को दुनियाभर के यूजर्स के लिए रिलीज किया जा सकता है।

TRENDING NOW

ऑडियो वीडियो कॉलिंग फंक्शन

पासकी से पहले ट्विटर के प्लेटफॉर्म में ऑडियो और वीडियो कॉल फंक्शन को जोड़ा गया था। इस फीचर के माध्यम से यूजर्स प्लेटफॉर्म पर किसी को भी ऑडियो व वीडियो कॉल लगा सकते हैं। इसका इस्तेमाल केवल प्रीमियम यूजर्स कर पाएंगे। हालांकि, कॉल पिक करने की सुविधा पेड के साथ नॉन-पेड यूजर्स को भी मिलेगी। यह सुविधा दुनियाभर के यूजर्स के लिए अवेलेबल है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language