
WhatsApp ने कुछ दिन पहले List फीचर की टेस्टिंग शुरू थी, जिससे यूजर्स प्लेटफॉर्म पर स्पेसिफिक कॉन्टैक्ट और ग्रुप की लिस्ट बनाकर उनसे बातचीत कर सकते हैं। इस फीचर को लाने का उद्देश्य कम्युनिकेशन को सरल बनाना है। अब खबर है कि कंपनी इस सुविधा को अपग्रेड करने जा रही है। इससे यूजर्स लिस्ट को कस्टामाइज कर पाएंगे।
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप के अपकमिंग फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि गूगल प्ले-स्टोर पर मौजूद Android 2.24.18.9 बीटा अपडेट से पता चला है कि लिस्ट फीचर में कस्टामाइजेशन सपोर्ट आने वाला है। इससे यूजर्स लिस्ट में कॉन्टैक्ट और ग्रुप को जोड़ पाएंगे।
📝 WhatsApp beta for Android 2.24.18.9: what’s new?
WhatsApp is working on a feature to add people and group chats to lists, and it will be available in a future update!https://t.co/xgVSXkhFnX pic.twitter.com/nxImfuY8eH
— WABetaInfo (@WABetaInfo) August 23, 2024
वेबीटा द्वारा किए गए ट्वीट में लगे स्क्रीनशॉट को देखें तो लिस्ट फीचर व्हाट्सएप की सेटिंग में मौजूद है। इसमें जाकर यूजर्स उन कॉन्टैक्ट व ग्रुप को जोड़ सकते हैं, जिनसे वे हमेशा कनेक्ट रहना चाहते हैं। यूजर्स अपनी लिस्ट को अलग से नाम दे सकते हैं। इसके लिए वे इमोजी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। माना जा रहा है कि यह टूल यूजर्स के बहुत काम आएगा। इसके आने से प्लेटफॉर्म पर कम्युनिकेट करना बहुत आसान हो जाएगा।
जैसा कि हमने आपको आर्टिकल में ऊपर बताया कि व्हाट्सएप का लिस्ट फीचर अभी टेस्टिंग जोन में है। इस पर काम चल रहा है। उम्मीद है कि अगले महीने यानी सितंबर के अंत तक यह फीचर सभी एंड्रॉइड (Android) और आईफोन (iPhone) यूजर्स को मिल जाएगा। फिलहाल, लिस्ट फीचर की ऑफिशियल लॉन्चिंग को लेकर कोई अपडेट नहीं मिला है।
मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने हाल ही में वॉइस नोट ट्रांसक्रिप्ट फीचर को जोड़ा है। इसकी मदद से यूजर्स वॉइस नोट को पढ़ पाएंगे। यानी कि वॉइस नोट में क्या-क्या कहा गया वो सब टेक्स्ट में लिखा दिखाई देगा। अभी इस फीचर का सपोर्ट केवल एंड्रॉइड यूजर्स को मिला है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस सुविधा को जल्द आईओएस यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language