comscore

WhatsApp में आ रहा काम का फीचर, लिस्ट में जोड़ पाएंगे कॉन्टैक्ट और ग्रुप

WhatsApp में नया List फीचर आने वाला है, जिसमें यूजर्स कॉन्टैक्ट और ग्रुप को एड करने की सुविधा मिलेगी। इससे यूजर्स एक-दूसरे से बेहतर तरीके से कम्युनिकेट कर पाएंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Aug 24, 2024, 08:56 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp ने कुछ दिन पहले List फीचर की टेस्टिंग शुरू थी, जिससे यूजर्स प्लेटफॉर्म पर स्पेसिफिक कॉन्टैक्ट और ग्रुप की लिस्ट बनाकर उनसे बातचीत कर सकते हैं। इस फीचर को लाने का उद्देश्य कम्युनिकेशन को सरल बनाना है। अब खबर है कि कंपनी इस सुविधा को अपग्रेड करने जा रही है। इससे यूजर्स लिस्ट को कस्टामाइज कर पाएंगे। news और पढें: WhatsApp चलाने के लिए देने होंगे पैसे! कंपनी ला रही नए सब्सक्रिप्शन प्लान!

WhatsApp Feature

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप के अपकमिंग फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि गूगल प्ले-स्टोर पर मौजूद Android 2.24.18.9 बीटा अपडेट से पता चला है कि लिस्ट फीचर में कस्टामाइजेशन सपोर्ट आने वाला है। इससे यूजर्स लिस्ट में कॉन्टैक्ट और ग्रुप को जोड़ पाएंगे। news और पढें: WhatsApp में आया नया सिक्योरिटी फीचर, यूजर्स का डेटा रहेगा पूरी तरह से सुरक्षित

वेबीटा द्वारा किए गए ट्वीट में लगे स्क्रीनशॉट को देखें तो लिस्ट फीचर व्हाट्सएप की सेटिंग में मौजूद है। इसमें जाकर यूजर्स उन कॉन्टैक्ट व ग्रुप को जोड़ सकते हैं, जिनसे वे हमेशा कनेक्ट रहना चाहते हैं। यूजर्स अपनी लिस्ट को अलग से नाम दे सकते हैं। इसके लिए वे इमोजी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। माना जा रहा है कि यह टूल यूजर्स के बहुत काम आएगा। इसके आने से प्लेटफॉर्म पर कम्युनिकेट करना बहुत आसान हो जाएगा।

कब होगा रिलीज

जैसा कि हमने आपको आर्टिकल में ऊपर बताया कि व्हाट्सएप का लिस्ट फीचर अभी टेस्टिंग जोन में है। इस पर काम चल रहा है। उम्मीद है कि अगले महीने यानी सितंबर के अंत तक यह फीचर सभी एंड्रॉइड (Android) और आईफोन (iPhone) यूजर्स को मिल जाएगा। फिलहाल, लिस्ट फीचर की ऑफिशियल लॉन्चिंग को लेकर कोई अपडेट नहीं मिला है।

Add Techlusive as a Preferred SourceAddTechlusiveasaPreferredSource

हाल ही में जुड़ा नया फीचर

मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने हाल ही में वॉइस नोट ट्रांसक्रिप्ट फीचर को जोड़ा है। इसकी मदद से यूजर्स वॉइस नोट को पढ़ पाएंगे। यानी कि वॉइस नोट में क्या-क्या कहा गया वो सब टेक्स्ट में लिखा दिखाई देगा। अभी इस फीचर का सपोर्ट केवल एंड्रॉइड यूजर्स को मिला है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस सुविधा को जल्द आईओएस यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।