Published By: Mona Dixit | Published: Jul 13, 2023, 10:09 AM (IST)
WhatsApp में कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को मजेदार बनाने के लिए कंपनी समय-समय पर नई सुविधाएं लाती रहती है। लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो अब मेटा के स्वामित्व वाला यह लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप एनिमेटेड अवतार फीचर पर काम कर रहा है। इसे भिवष्य में आने वाले ऐप के अपडेट के साथ जारी किया जाएगा। फिलहाल, फीचर डेवलपमेंट फेज में है। इसका मतलब है कि यूजर्स को जल्द व्हाट्सऐप में एनिमेटेड अवतार मिलने वाले हैं और वे इनके जरिए अपने चैटिंग के एक्सपीरियंस को और भी मजेदार बना पाएंगे। डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: बच्चों के WhatsApp पर अब पैरेंट्स रख सकेंगे नजर! नहीं लगा सकेंगे Chat Lock, आ रहा नया फीचर
WhatsApp के अपकमिंग फीचर पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo की हालिया रिपोर्ट में Animated Avatar Pack के बारे में बताया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद लेटेस्ट WhatsApp beta for Android 2.23.15.6 update से पता चला है कि कंपनी अवतार पैक का एनिमेटेड वर्जन पेश करने की तैयारी में है। और पढें: WhatsApp में IP Protect फीचर कैसे ऑन करें, मिलेगा ये बड़ा फायदा
व्हाट्सऐप अवतार फीचर को एन्हांस्ड करने में लगी हुई है। हाल में व्हाट्सऐप ने iOS और एंड्रॉइड दोनों वर्जन पर अवतारों के संबंध में दो नए एनहांसमेंट जारी करने की घोषणा की है। यूजर्स को फोटो लेकर उनके अवतार को कॉन्फिगर करने की सुविधा मिलेगी। इससे अवतार क्रिएशन प्रोसेस ऑटोमैटिक हो जाती है। और पढें: WhatsApp पर बिना नंबर सेव करें मैसेज, जानें कैसे
दूसरे सुधार में अवतार का एक नया एक्सपेंडेड कलेक्शन शामिल है, जो ऑटोमेटिक उन सभी यूजर्स के लिए रोल आउट हो जाता है, जो सीधे ऐप सेटिंग्स से अपना अवतार कॉन्फिगरेशन सेट करते हैं। इसके बाद अब कंपनी अवतार का एनिमेटेड वर्जन लाने की ओर काम कर रही है। रिपोर्ट में एक वीडियो भी दिया गया है, जिसमें अवतार का एनिमेटेड वर्जन देखने को मिल रहा है।
व्हाट्सऐप एनिमेटेड अवतार के साथ अवतार पैक को बेहतर बनाने में लग गया है। इससे यूजर इंटरैक्शन को और बढ़ाने में मदद मिलेगी। वीडियो में कई एनिमेटेड अवतार दिखाई दे रहे हैं।
ध्यान रखें कि अभी व्हाट्सऐप की यह नई सुविधा डेवलपमेंट फेज में है। जल्द ही आने वाले ऐप के अपडेट के साथ इसे पहले बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा। उसके बाद एनिमेटेड अवतार पैक स्टेबल वर्जन के लिए भी रोल आउट किया जाएगा। हालांकि, अभी लोगों को इसके लिए थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।