
WhatsApp को और भी उपयोगी बनाने के लिए कंपनी लगातार नए-नए फीचर लाती रहती है। एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के साथ-साथ वेब के लिए आए दिन नई सुविधाएं रोल आउट की जाती हैं। अब कंपनी स्टेटस अपडेट्स के लिए एक नए इंटरफेस पर काम कर रहा है। भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ स्टेटस अपडेट्स का इंटरफेस पूरी तरह से बदलकर नया होने वाला है, जिसकी एक झलक देखने को मिली है। आइये, डिटेल मं जानते हैं।
WABetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद WhatsApp beta for Android 2.24.4.23 update से पता चला है कि व्हाट्सऐप स्टेटस अपडेट्स ट्रे के लिए फ्रेश इंटरफेस पर काम कर रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि WABetainfo एक ऐसी वेबसाइट है, जो व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर की जानकारी देती है।
रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है, जिसमें स्टेटस अपडेट्स के लिए आने वाले नए इंटरफेस की झलक देखने को मिली है। स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है कि भविष्य में आने वाला ऐप का अपडेट यूजर्स को स्टेटस अपडेट ट्रे के लिए रीडिजाइन किए गए इंटरफेस के साथ एक्सपेरिमेंट करने की सुविधा देगा। ट्रे अभी भी अपडेट टैब के टॉप पर रहेगी, जिससे जैसे ही यूजर्स इस टैब को ओपन करेगा, वैसे ही आसानी से स्टेटस तक पहुंच पाएगा।
हालांकि, नया इंटरफेस यूजर्स को इसके थंबनेल के जरिए पहले शेयर स्थिति अपडेट का प्रीव्यू दिखाएगा, जिससे प्रत्येक अपडेट को ओपन करने की जरूरत नहीं होगी। इसका मतलब अब स्टेटस को ओपन किए बिना ही देख पाएंगे।
ध्यान रखें कि फिलहाल WhatsApp का यह Status updates tray फीचर केवल डेवलपमेंट फेज में है। इसे ऐप के आने वाले अपडेट के साथ जारी किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले WhatsApp beta for Android 2.24.4.19 update के साथ चैनल्स लिस्ट के लिए नया इंटरफेस रोल आउट किया गया था। अब स्टेटस अपडेट्स ट्रे के लिए भी फ्रेश इंटरफेस भी जारी किया जाएगा।
इंटरफेस के अलावा, कंपनी चैनल्स और कम्युनिटीज के लिए भी नए फीचर्स लाने पर काम कर रहा है। इनमें से कुछ फीचर बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिए गए हैं और कई अभी भी डेवलपमेंट फेज में हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language