Published By: Mona Dixit | Published: Jun 23, 2023, 10:07 AM (IST)
Representative image
WhatsApp अपने एंड्रॉयड यूजर्स के एक्सपीरियंस को और मजेदार बनाने के लिए कई नए फीचर्स लाने की तैयारी में लगा हुआ है। मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप कम्युनिटीज और उनसे लिंक ग्रुप के लिए एक नया आइकन रोल आउट कर रहा है। साथ ही, Pinned Messages के लिए नए फीचर पर काम कर रहा है। इसकी मदद से यूजर्स यह सिलेक्ट कर पाएंगे कि वे कब तक चैट और ग्रुप में मैसेज को पिन रखना चाहते हैं। और पढें: बच्चों के WhatsApp पर अब पैरेंट्स रख सकेंगे नजर! नहीं लगा सकेंगे Chat Lock, आ रहा नया फीचर
कम्युनिटी और ग्रुप के लिए आए आइकन को अभी केवल बीटा टेस्टर्स के लिए लाया गया है। वहीं, पिन किए गए मैसेज का नया फीचर अभी डेवलपमेंट फेज में ही है। आइये, इन दोनों सुविधाओं के बारे में डिटेल में जानते हैं। और पढें: WhatsApp में IP Protect फीचर कैसे ऑन करें, मिलेगा ये बड़ा फायदा
WhatsApp के अपकमिंग फीचर पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में इन दोनों नए फीचर्स की जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार, Google Play स्टोर पर मौजूद WhatsApp beta for Android 2.23.13.11 update से पता है कि कंपनी एक नया फीचर डेवलप कर रही है। इससे यूजर्स सिलेक्ट कर पाएंगे कि चैट में मैसेज को कितने समय तक के लिए पिन करके रखना चाहते हैं। इसे ऐप के भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ जारी किया जाएगा। और पढें: WhatsApp पर बिना नंबर सेव करें मैसेज, जानें कैसे
रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है। इसमें साफ-साफ दिखा रहा है कि व्हाट्सऐप यूजर्स को एक तय समय तक मैसेज को पिन रखने के लिए कई ऑप्शन देगा। इसके बाद वह अपने आप अनपिन हो जाएगा। स्क्रीनशॉ के मुताबिक, यूजर्स के पास तीन ऑप्शन 24 घंटे, सात दिन और 30 दिन होंगे। वे एक मैसेज को अपनी जरूरत के अनुसार एक दिन, सात दिन या 30 दिन तक पिन कर सकते हैं।
हालांकि, इनमें से कोई भी ऑप्शन सिलेक्ट करने के बाद भी समय खत्न होने से पहले ही यूजर मैसेज को कभी भी पिन कर सकता है। इससे पिन किए गए मैसेज को मैनेज करने में काफी आसानी होगी।
Google Play Store पर मौजूद WhatsApp beta for Android 2.23.13.12 update इंस्टॉल करने वाले कुछ बीटा यूजर्स को कम्युनिटीज और उससे लिंक ग्रुप के लिए अलग आइकन मिल रहा है।
आप स्क्रीनशॉट में नए और पुराने वर्जन के बीच अंतर देख सकते हैं। नए वर्जन में कम्युनिटी से लिंक ग्रुप पर कई आइकन देखने को मिल रहे हैं। इससे साफ पता चल रहा है कि कौन सा ग्रुप कम्युनिटी से लिंक है। इस नए आइकन को व्हाट्सऐप
नवीनतम अपडेट के साथ व्हाट्सऐप ने कम्युनिटी और उनके लिंक किए गए ग्रुप के लिए नए आइकन पेश किए हैं। कम्युनिटी अनाउंसमेंट ग्रुप अब एक मेगाफोन आइकन के साथ आ रहा है, जिसके पीछे कम्युनिटी आइकन है। यह फीचर कम्युनिटी से जुड़े ग्रुप्स को पहचानने में मदद करेगा। फिलहाल, यह डेवलपमेंट के अधीन है। इसे भविष्य में रोल आउट किया जाएगा।