
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 22, 2025, 05:53 PM (IST)
WhatsApp अपने यूजर्स के लिए रोजाना नए-नए फीचर्स लेकर आता रहता है। हाल ही में एक नए फीचर की जानकारी सामने आई थी, जिसमें यूजर्स को Instagram Story की तरह व्हाट्सऐप स्टेटस में भी म्यूजिक लगाने की सुविधा मिलने वाली थी। वहीं, अब Meta ने एक नए फीचर का ऐलान कर दिया है। इस फीचर के तहत अब यूजर्स व्हाट्सऐप स्टेटस को सीधे Instagram और Facebook पर शेयर कर सकेंगे। आइए जानते हैं इस फीचर से जुड़ी सभी जानकारी। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
Meta ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग पोस्ट के जरिए WhatsApp के नए फीचर का ऐलान किया है। इस नए फीचर के जरिए अब WhatsApp स्टेटस सीधे Instagram और Facebook पर शेयर किया जा सकेगा। अब-तक यह सुविधा Instagram और Facebook पर मिलती थी। जैसे ही आप अपने इंस्टाग्राम पर कोई स्टोरी शेयर करेंगे, तो वो स्टोरी आपके फेसबुक पर भी शेयर हो जाती है। वहीं, इस इस इंटर-ऐप लिस्ट में व्हाट्सऐप का नाम भी शामिल होने जा रहे हैं। और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट
ब्लॉग पोस्ट में स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है। इस स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि व्हाट्सऐप में एक नया Accounts Centre एड किया जाने वाला है। इस अकाउंट सेंटर के जरिए आप व्हाट्सऐप अकाउंट में अन्य मेटा ऐप को लिंक कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको सेटिंग्स में Who Can See My Status ऑप्शन देखने को मिलेगा। और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी
इसमें यदि आपको फेसबुक पर अपनी व्हाट्सऐप स्टोरी शेयर करनी है, तो आप फेसबुक के सामने दिखने वाले टॉगल को ऑन कर दें। यदि आप इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करना चाहते हैं, तो इंस्टाग्राम का टॉगल ऑन कर दें। यदि आप दोनों ही जगह स्टोरी शेयर करना चाहते हैं, तो दोनों ही टॉगल ऑन कर दें। इसके लिए बस आपको अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट को अपने व्हाट्सऐप से लिंक करना होगा।
फिलहाल, यह फीचर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट नहीं किया गया है। इसे जल्द ही सभी यूजर्स को उपलब्ध कराया जाएगा।