
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Mar 12, 2025, 03:08 PM (IST)
WhatsApp अपने यूजर्स के लिए आए दिन नए-नए फीचर्स लेकर आता रहता है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में नए फीचर की जानकारी दी गई है। लीक की मानें, तो व्हाट्सऐप में जल्द ही वीडियो कॉल उठाने से पहले कैमरा ऑफ करने की सुविधा मिलेगी। अभी-तक यह सुविधा वीडियो कॉल उठाने से पहले तक ही उपलब्ध थी। व्हाट्सऐप वीडियो कॉल के दौरान आप एक समय में 32 से ज्यादा लोगों को वीडियो कॉल में शामिल कर सकते हैं। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खबर, अनजाने लोगों को भेजें मैसेज तो आएगी चेतावनी
Android Authority की लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि WhatsApp beta version (2.25.7.3 for Android) में नया वीडियो कॉल फीचर स्पॉट हुआ है। इस फीचर के जरिए यूजर्स को वीडियो कॉल आने से पहले कैमरा ऑफ करने की सुविधा मिलती है। यह नया फीचर “Turn off your video” नाम के साथ दस्तक देने वाला है। इस फीचर के जरिए यूजर्स वीडियो कॉल शुरू होने से पहले कैमरा को ऑफ कर सकेंगे। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
रिपोर्ट में इस फीचर का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है। स्क्रीनशॉट में दो तस्वीरे देखी जा सकती है, जिसमें एक तरफ वर्तमान वीडियो कॉल यूआई को देख सकते हैं। अभी वीडियो कॉल आने पर आपको Swipe up to Accept का ऑप्शन मिलता है। वहीं, नए अपडेट के बाद यूजर्स को Accept Without Video का ऑप्शन मिलने वाला है। इस बटन पर क्लिक करने के बाद वीडियो कॉल वॉइस कॉल में बदल जाएगा। और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट
वर्तमान समय में वीडियो कॉल ऑफ करने के लिए आपको सबसे पहले वीडियो कॉल को रिसीव करना होता है। वीडियो कॉल रिसीव करने के बाद ही आपको वीडियो को ऑफ करने की सुविधा मिलेगी।
यह फीचर उस वक्त आपके काफी काम आने वाला है, जब आपको कोई ऐसी स्थिति में कॉल करें जब आप घर से बाहर हो। ऐसे में यदि आप वीडियो ऑफ करना चाहते हैं, तो यह ना बटन आपके काफी काम आने वाला है।