comscore

WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब ग्रुप में लगा सकेंगे स्टेटस!

WhatsApp यूजर्स अब बोरिंग पड़े ग्रुप को मजेदार बना सकेंगे। जल्द ही इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में ग्रुप स्टेटस अपलोड फीचर दस्तक दे सकता है। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Aug 04, 2025, 02:10 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर दिलचस्प फीचर्स लेकर आता रहता है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में एक ऐसे ही जबरदस्त फीचर की जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट की मानें, तो जल्द ही व्हाट्सऐप का Status फीचर अपग्रेड होने वाला है। अभी तक आप अपने अकाउंट पर व्हाट्सऐप स्टेटस अपलोड करते थे। वहीं, जल्द ही आप व्हाट्सऐप ग्रुप में अलग से स्टेटस लगा सकेंगे। इससे बार बोरिंग व्हाट्सऐप ग्रुप को मजेदार स्टेटस के साथ दिलचस्प बना सकते हैं। इसके अलावा, ग्रुप की पर्सनल यादें व आपका मूड आप ग्रुप स्टेटस पर डाल सकते हैं। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: WhatsApp में एक साथ आए तीन शानदार फीचर, ग्रुप चैट करने में आएगा बहुत मजा

Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में WhatsApp beta for Android 2.25.22.11 का हवाला देते हुए ग्रुप चैट में स्टेटस लगाने की जानकारी दी है। रिपोर्ट की मानें, तो इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए यह फीचर रोलआउट किया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स सीधे अपने अकाउंट पर स्टेटस लगाने की जगह किसी एक ग्रुप में भी अलग से स्टेटस लगा सकते हैं। ग्रुप में लगाया स्टेटस सिर्फ ग्रुप के मेंबर्स ही देख सकेंगे। हालांकि, समान्य स्टेटस की तरह ही यह ग्रुप व्हाट्सऐप स्टेटस भी 24 घंटे के बाद अपने-आप ही रिमूव हो जाएगा। news और पढें: WhatsApp Group में नए मेंबर भी पढ़ पाएंगे पुरानी चैट! आ रहा काम का फीचर

स्क्रीनशॉट

रिपोर्ट में इस फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि ग्रुप स्टेटस को अपलोड करने के लिए यूजर्स को ग्रुप आइकन पर टैप करना होगा। इसके बाद वह ग्रुफ इंफो में जाकर स्पेसिफिक ग्रुप के लिए अपना स्टेटस अपलोड कर सकेंगे।

ध्यान देने वाली बात यह है कि फिलहाल यह फीचर बीटा टेस्टिंग फेज में है। ऐसे में इस रोलआउट होने में काफी समय लग सकता है। बीटा टेस्टिंग के दौरान यदि पाया जाता है कि यह फीचर किसी बग से लैस नहीं है, तो इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।