comscore

WhatsApp में जल्द आएंगी छह नई एनिमेटेड इमोजी, चैटिंग करना होगा और भी मजेदार

WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी है। कंपनी जल्द छह नई एनिमेटेड इमोजी लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट की मानें, तो यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर फेस विद टियर्स ऑफ जॉय, लाउडली क्राइंग फेस, क्राइंग फेस, फेस विद और ओपन माउथ जैसी इमोजी मिलेंगी।

Published By: Ajay Verma | Published: May 17, 2023, 07:26 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp में जल्द छह नई एनिमेटेड इमोजी आने वाली हैं।
  • यूजर इन एनिमेटेड इमोजी का चैट के दौरान इस्तेमाल कर सकेंगे।
  • मैसेजिंग ऐप ने हाल ही में चैट लॉक फीचर रोलआउट किया था।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp अपने यूजर्स की सुविधा के लिए आए दिन नए-नए फीचर रिलीज करता रहता है। मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने हाल ही में चैट लॉक फीचर को पेश किया है। अब मैसेजिंग ऐप चैटिंग को और भी मजेदार बनाने के लिए जल्द छह नई एनिमेटेड इमोजी पेश करने वाला है। आपको बता दें कि व्हाट्सऐप ने सबसे पहले Partying Face एनिमेटेड इमोजी को यूजर्स के लिए रिलीज किया था। news और पढें: बच्चों के WhatsApp पर अब पैरेंट्स रख सकेंगे नजर! नहीं लगा सकेंगे Chat Lock, आ रहा नया फीचर

मिलेंगी छह नई इमोजी

WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप जिन नई एनिमेटेड इमोजी को तैयार कर रहा है, उनमें फेस विद टियर्स ऑफ जॉय, लाउडली क्राइंग फेस, क्राइंग फेस, फेस विद ओपन माउथ, रेड हार्ट और फायर इमोजी शामिल हैं। कंपनी का कहना है कि ये अपकमिंग इमोजी यूजर्स के बीच तेजी से पॉपुलर होंगी और चैटिंग के दौरान इनको इस्तेमाल करने से बहुत मजा आएगा। news और पढें: WhatsApp में IP Protect फीचर कैसे ऑन करें, मिलेगा ये बड़ा फायदा

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि कंपनी ने बहुत सोच समझकर इन इमोजी को पेश करने के लिए चुना है। यूजर्स चैटिंग के दौरान सबसे ज्यादा इन इमोजी का इस्तेमाल करेंगे। इसके अलावा, यूजर्स को नया टॉगल ऑप्शन भी मिलेगा। news और पढें: WhatsApp पर बिना नंबर सेव करें मैसेज, जानें कैसे

कब तक रिलीज होगी नई एनिमेटेड इमोजी

व्हाट्सऐप ने अभी तक नई इमोजी की लॉन्चिंग से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन, कयास लगाएं जा रहे हैं कि एनिमेटेड इमोजी को जल्द बीटा यूजर्स के लिए पेश किया जाएगा और उसके बाद स्टेबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। इनका इस्तेमाल एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स दोनों ही कर पाएंगे।

इस फीचर पर भी चल रहा है काम

नई एनिमेटेड इनोजी के अलावा मैसेजिंग ऐप mac यूजर्स के लिए ग्रुप वीडियो कॉल फीचर लाने की तैयारी कर रहा है। इस फीचर के प्लेटफॉर्म पर आने से यूजर लैपटॉप से ही वीडियो कॉलिंग कर सकेंगे। अब तक आई रिपोर्ट्स की मानें, तो अगामी फीचर को बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है और इसे जल्द ही मैक ओएस यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।

हाल ही में रिलीज हुआ यह काम का फीचर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए चैट लॉक फीचर रोलआउट किया था। इस सुविधा के जरिए यूजर अपनी पर्सनल चैट को आसानी से पासवर्ड लगाकर लॉक कर सकते हैं। साथ ही, यूजर्स को अलग फोल्डर चैट सेव करने की सुविधा भी मिलेगी। आने वाले दिनों में इस फीचर को जल्द सभी स्टेबल यूजर्स के लिए लॉन्च किया जाएगा।