Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 17, 2023, 07:26 PM (IST)
This is an in-built feature in WhatsApp, once enable users will need to use their fingerprint to open WhatsApp but they can still answer calls if WhatsApp is locked.
WhatsApp अपने यूजर्स की सुविधा के लिए आए दिन नए-नए फीचर रिलीज करता रहता है। मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने हाल ही में चैट लॉक फीचर को पेश किया है। अब मैसेजिंग ऐप चैटिंग को और भी मजेदार बनाने के लिए जल्द छह नई एनिमेटेड इमोजी पेश करने वाला है। आपको बता दें कि व्हाट्सऐप ने सबसे पहले Partying Face एनिमेटेड इमोजी को यूजर्स के लिए रिलीज किया था। और पढें: WhatsApp पर AI Chatbot होंगे बैन, जनवरी 2026 से OpenAI और बाकी कंपनियों का एक्सेस होगा बंद
WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप जिन नई एनिमेटेड इमोजी को तैयार कर रहा है, उनमें फेस विद टियर्स ऑफ जॉय, लाउडली क्राइंग फेस, क्राइंग फेस, फेस विद ओपन माउथ, रेड हार्ट और फायर इमोजी शामिल हैं। कंपनी का कहना है कि ये अपकमिंग इमोजी यूजर्स के बीच तेजी से पॉपुलर होंगी और चैटिंग के दौरान इनको इस्तेमाल करने से बहुत मजा आएगा। और पढें: Diwali की शुभकामनाओं के मैसेज की बजाय ऐसे भेजें WhatsApp पर Stickers, GIFs, AI पर्सनलाइज्ड Wishes
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि कंपनी ने बहुत सोच समझकर इन इमोजी को पेश करने के लिए चुना है। यूजर्स चैटिंग के दौरान सबसे ज्यादा इन इमोजी का इस्तेमाल करेंगे। इसके अलावा, यूजर्स को नया टॉगल ऑप्शन भी मिलेगा। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खबर, अनजाने लोगों को भेजें मैसेज तो आएगी चेतावनी
व्हाट्सऐप ने अभी तक नई इमोजी की लॉन्चिंग से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन, कयास लगाएं जा रहे हैं कि एनिमेटेड इमोजी को जल्द बीटा यूजर्स के लिए पेश किया जाएगा और उसके बाद स्टेबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। इनका इस्तेमाल एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स दोनों ही कर पाएंगे।
नई एनिमेटेड इनोजी के अलावा मैसेजिंग ऐप mac यूजर्स के लिए ग्रुप वीडियो कॉल फीचर लाने की तैयारी कर रहा है। इस फीचर के प्लेटफॉर्म पर आने से यूजर लैपटॉप से ही वीडियो कॉलिंग कर सकेंगे। अब तक आई रिपोर्ट्स की मानें, तो अगामी फीचर को बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है और इसे जल्द ही मैक ओएस यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए चैट लॉक फीचर रोलआउट किया था। इस सुविधा के जरिए यूजर अपनी पर्सनल चैट को आसानी से पासवर्ड लगाकर लॉक कर सकते हैं। साथ ही, यूजर्स को अलग फोल्डर चैट सेव करने की सुविधा भी मिलेगी। आने वाले दिनों में इस फीचर को जल्द सभी स्टेबल यूजर्स के लिए लॉन्च किया जाएगा।