Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jul 15, 2023, 10:12 AM (IST)
WhatsApp पिछले कई महीनों से अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर पर काम कर रहा है। इन ही में से एक ऑफिशियल चैट सपोर्ट है। इस सुविधा के जरिए यूजर्स को ऐप में जुड़ने वाले फीचर से लेकर व्हाट्सऐप टिप्स और ट्रिक्स तक की जानकारी मिलेगी। इसके अलावा, यूजर्स ऑफिशियल चैट के माध्यम से ऐप में ही व्हाट्सऐप से संपर्क कर सकेंगे। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने विंडोज बीटा यूजर्स के लिए इन-ऐप चैट सपोर्ट फीचर को पेश किया था। और पढें: नोएडा में हुई 12 करोड़ की ठगी, WhatsApp का सहारा लेकर लगाया चूना, जानें कैसे रहे सुरक्षित
Wabetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने बीटा टेस्टर्स के लिए एंड्रॉइड 2.23.15.10 अपडेट रिलीज किया है, जिसके तहत उन्हें ऑफिशियल चैट का सपोर्ट मिला है। साथ ही, कई स्क्रीनशॉर्ट भी साझा किए हैं, जिन्हें देखने से पता चलता है कि कंपनी ने ऑफिशियल चैट के इंटरफेस में बदलाव किया है। यूजर्स इस चैट को Archive या ब्लॉक कर सकते हैं। और पढें: WhatsApp–Telegram जैसी कंपनियां नई सरकारी SIM Binding पॉलिसी से नाराज, लेकिन Jio–Airtel ने इस फैसले का किया स्वागत
📝 WhatsApp beta for Android 2.23.15.10: what’s new?
और पढें: WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए मैसेज कैसे भेजें? जानिए यहां
WhatsApp is widely rolling out an official chat where to get tips and tricks, and it’s available to more users starting today!https://t.co/SVdBIuw54B pic.twitter.com/5TNMiBVfJ8
— WABetaInfo (@WABetaInfo) July 14, 2023
इन स्क्रीनशॉट में पहला मैसैज टू-स्टेप वेरिफिकेशन का है। यह ऐप के अहम सिक्योरिटी फीचर्स में से एक है। यूजर्स इस सुविधा के जरिए अपने व्हाट्सऐप अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं।
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि व्हाट्सऐप के ऑफिशियल चैट फीचर की टेस्टिंग चल रही है। इस फीचर को बीटा यूजर्स के लिए रिलीज किया गया है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस सुविधा को जल्द ही सभी स्टेबल एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।
व्हाट्सऐप ने ऑफिशियल चैट से पहले अनिमेटेड अवतार फीचर को बीटा टेस्टर्स के लिए रिलीज किया था। रिपोर्ट की मानें, तो यूजर्स को फोटो लेकर उनके अवतार को कॉन्फिगर करने की सुविधा मिलेगी, जिससे अवतार अपने आप तैयार हो जाएंगे। इनका इस्तेमाल यूजर्स चैटिंग के दौरान कर पाएंगे। कंपनी का मानना है कि इससे यूजर्स के अनुभव बेहतर होगा और चैटिंग करने में बहुत मजा आएगा।
आपकी जानकारी के लिए याद दिला दें कि मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप ने पिछले महीने अपने यूजर्स के लिए चैनल फीचर को रोलआउट किया था। यह फीचर ऐप में स्टेटस बार के बगल में मौजूद है।
यूजर इस सुविधा के माध्यम से किसी एक विषय में रुचि रखने वालों की कम्यूनिटी बनाकर बातचीत कर सकते हैं। किसी भी चैनल में लिंक के माध्यम से जुड़ा जा सकता है।