Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Jan 24, 2025, 09:35 AM (IST)
WhatsApp Channels को लागातर अपडेट के साथ नए-नए फीचर्स मिल रहे हैंष लॉन्च होने के बाद से अब तक चैनल्स के लिए लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने कई सुविधाएं रिलीज की हैं। अब Channels के लिए ग्रुप्स और चैट्स वाला एक फीचर रोल आउट किया जा रहा है। इस नई सुविधा की मदद से यूजर्स चैनल्स में अपडेट के लिए आसानी से सर्च कर पाएंगे। यह सुविधआ चैट्स में मिलने वाले सर्च फीचर की तरह ही काम करेगा। हालांकि, फिलहाल इसे चुनिंदा यूजर्स के लिए रिलीज किया गया है। आइये, फीचर की पूरी डिटेल के लिए नीचे पढ़ते हैं। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
अभी तक WhatsApp Channels में अपडेट सर्च करने का ऑप्शन नहीं मिलता है। अब जिस तरह से चैट में किसी भी मैसेज को सर्च किया जा सकता है, इसी तरह से चैनल्स में अपडेट ढूंढने के लिए सर्च का नया ऑप्शन मिल रहा है। इस फीचर को अभी एंड्रॉयड के चुनिंदा बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट
WAbetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद WhatsApp beta for Android 2.25.2.12 update से इस फीचर के रोल आउट की जानकारी मिली है। बीटा यूजर्स के साथ सफल टेस्टिंग के बाद व्हाट्सऐप इसे स्टेबल वर्जन पर सभी यूजर्स के लिए रिलीज करेगी। और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी
Channels में सर्च के लिए दो ऑप्शन मिल रहे हैं। रिपोर्ट में दिए गए स्क्रीनशॉट में Channels ओपन करने के बाद राइट साइड में सबसे ऊपर थ्री डॉट आइकन पर क्लिक करते ही यूजर्स को कई ऑप्शन दिखेंगे। इसमें अब Channel info, Unfollw, Share और Report के साथ यूजर्स को एक नया Search ऑप्शन भी मिल रहा है। इस पर क्लिक करके वे चैनल में आए किसी भी अपडेट के लिए कुछ लिखकर सर्च कर पाएंगे। इसके बाद ऐप आपको उससे जुड़े अपडेट दिखाएगा।
सर्च का दूसरा ऑप्शन चैनल इंफो स्क्रीन पर मिल रहा है। यह सुविधा उन यूजर्स के लिए उपयोगी है, जो ओवरफ्लो मेनू में सर्च ऑप्शन पर ध्यान नहीं दे पाते हैं। इससे पुराने अपडेट को चैनल में ढूंढना बहुत ही आसान हो जाएगा। चैनल में कई अपडेट के साथ यूजर्स को आसानी से अपनी जरूरत का अपडेट नहीं मिल पाता था। इस समस्या को खत्म करने के लिए ही व्हाट्सऐप यह फीचर लाया है। चैट में मैसेज सर्च करने का ऑप्शन बहुत पहले से ही उपलब्ध है।
उम्मीद है कि WhatsApp भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ इसे सभी यूजर्स के लिए जल्द रोल आउट करेगी।