Published By: Mona Dixit | Published: Mar 14, 2023, 09:49 AM (IST)
WhatsApp के एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक नया फीचर आ गया है। अब ग्रुप चैट में मैसेज के साथ ही एक प्रोफाइल आइकन भी दिखाई देगी। मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने Profile Icons- Group Chats फीचर को एंड्रॉयड के कुछ लकी बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट करना शुरू कर दिया है। पिछले काफी समय यह फीचर डेवलपमेंट फेज में था। कुछ समय पहले कंपनी ने कई iOS यूजर्स के लिए इसे जारी किया था। अब एंड्रॉयड यूजर्स के लिए इसे रिलीज कर दिया गया है। फीचर के बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: WhatsApp का ये AI फीचर हुआ वायरल, अब AI से बनाएं कुछ भी स्टिकर, जानें कैसे भेजें
WhatsApp के अपकमिंग फीचर पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo ने इस नए फीचर की जानकारी दी है। WABetainfo की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, Google Play Store से Android के लिए WhatsApp Beta के लेटेस्ट अपडेट को इंस्टॉल करने वाले कुछ लकी बीटा टेस्टर्स के लिए ग्रुप चैट्स के साथ ही प्रोफाइल आइकन रोल आउट किया जा रहा है। और पढें: WhatsApp मैसेज गलती से डिलीट हो गया? ऐसे करें तुरंत रिकवर
Android 2.23.4.18 update के लिए WhatsApp beta से पता चला था कि लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ग्रुप चैट के साथ ही प्रोफाइल आइकन लाने पर काम कर रहा है। इसे काफी समय पहले iOS के लिए अपडेटेड WhatsApp Beta के साथ जारी किया गया था। और पढें: Happy New Year 2026: WhatsApp पर खास अंदाज में करना है न्यू ईयर विश, ऐसे भेजें स्पेशल स्टिकर
तब यह फीचर एंड्रॉयड के लिए डेवलपमेंट के अधीन था। उसके बाद से इस फीचर के बारे में काफी समय से कोई खबर नहीं आई थी। हालांकि, अब आखिरकार कंपनी ने इसे एंड्रॉयड के कुछ लकी बीटा टेस्टर्स के लिए जारी कर दिया है।
रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है। स्क्रीनशॉट के अनुसार, अब ग्रुप में आने वाले मैसेज के साथ प्रोफाइल आइकन और मैसेज वाले का नाम दिखाई देगा। आपके अकाउंट के लिए यह फीचर उपलब्ध है या नहीं, यह जानने के लिए आप ग्रुप ओपन करके देख सकते हैं। यह सुविधा निश्चित रूप से यूजर्स को ग्रुप के सदस्य की पहचान करने में सुधार करने में मदद करेगी।
बता दें कि फिलहाल, इस फीचर को कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए ही लाया गया है। आगे आने वाले समय इसे अपडेट के साथ सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा।