Published By: Mona Dixit | Published: Jun 27, 2023, 09:34 AM (IST)
WhatsApp लगातार नए-नए फीचर्स ला रही है। हाल में लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने चैट और मीडिया सेटिंग के साथ एडवांस प्रॉक्सी सेटिंग रिलीज की है। इसके तहत यूजर्स को प्रॉक्सी कॉन्फिगरेशन के समय दो ऑप्शन मिल रहे हैं। हालांकि, फिलहाल इस सुविधा को केवल कुछ ही लकी बीटा यूजर्स के लिए लाया गया है। भविष्य में ऐप के आने वाले अपडेट के साथ एडवांस सेटिंग सभी यूजर्स के लिए रोल आउट हो जाएगी। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ते हैं। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
WhatsApp के अपकमिंग फीचर पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo ने व्हाट्सऐप के इस फीचर के बार में जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार, TestFlight पर मौजूद iOS 23.13.0.72 के लेटेस्ट व्हाट्सऐप अपडेट के साथ कंपनी ने प्रॉक्सी कॉन्फिगरेशन के लिए एडवांस सेटिंग रिलीज की है। फिलहाल, इसे कुछ ही बीटा यूजर्स के लिए लाया गया है। और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट
रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है। इसमें यूजर्स को मिल रहे सभी नए ऑप्शन दिखाई दे रहे हैं। स्क्रीनशॉट के अनुसार, अब प्रॉक्सी सेटअप या कॉन्फिगरेशन करते समय पोर्ट का ऑप्शन मिल रहा है। यूजर्स को चैट और मीडिया पोर्ट का ऑप्शन मिलेगा। हालांकि, इन्हें ऑप्शनल तौर पर लाया गया है। और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी
व्हाट्सऐप प्रॉक्सी को कॉन्फिगर करते समय एक स्पेसिफिक पोर्ट सेट करने से कई फायदे होते हैं। विभिन्न पोर्ट पर चलने वाली अन्य नेटवर्क सर्विस से ट्रैफिक को अलग किया जा सकता है। इससे यह सुनिश्चित होता है कि प्रॉक्सी अन्य ऐप्स के साथ टकराव से बचकर स्वतंत्र रूप से काम करती है। इसके अलावा, प्रॉक्सी सेटिंग सेट करने वाला ऑर्गेनाइजेशन फायरवॉल नियम या एक्सेस कंट्रोल लागू कर सकता है, जो केवल उस पोर्ट के जरिए कनेक्शन की सुविधा देता है। इससे प्रॉक्सी को सेव करने और यह कंट्रोल करने में मदद मिलती है कि इसे कौन एक्सेस कर सकता है।
चैट पोर्ट सेक्शन में टीएलएस का ऑप्शन है। यह ट्रांसपोर्ट लेयर सिक्योरिटी के लिए है और यूजर्स को नेटवर्क पर अधिक सेफ बातचीत की सुविधा देता है। एंडवांस प्रॉक्सी सेटिंग अभी लेटेस्ट व्हाट्सऐप बीटा अपडेट के साथ कुछ ही यूजर्स के लिए रोल आउट की गई है। भविष्य में सभी यूजर्स इसका यूज कर पाएंगे।