comscore

WhatsApp में आया नया सिक्योरिटी फीचर, कोई भी नहीं पढ़ पाएगा आपकी प्राइवेट चैट

WhatsApp में नए लॉक चैट फीचर को जोड़ा गया है। इस नए फीचर के जरिए यूजर अपनी प्राइवेट चैट को लॉक कर सकेंगे। इसके अलावा, उन्हें निजी चैट को अलग फोल्डर में सेव करने की भी सुविधा मिलेगी।

Published By: Ajay Verma | Published: May 15, 2023, 11:52 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp ने नया चैट लॉक फीचर रोलआउट किया है।
  • इस फीचर के जरिए यूजर प्राइवेट चैट को लॉक कर सकेंगे।
  • यूजर्स को नए फीचर में निजी चैट को अलग फोल्डर में सेव करने का ऑप्शन मिलेगा।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अपने यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखकर नया चैट लॉक फीचर रोलआउट किया है। इस नए फीचर के जरिए यूजर अपनी प्राइवेट चैट को पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉक कर सकेंगे। इसके साथ ही यूजर्स को निजी चैट सिक्योर रखने के लिए अलग फोल्डर में सेव करने की सुविधा मिलेगी। कंपनी का मानना है कि चैट लॉक फीचर यूजर की चैट सुरक्षित रहेगी और कोई भी लॉक चैट्स को नहीं पढ़ पाएगा। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खबर, अनजाने लोगों को भेजें मैसेज तो आएगी चेतावनी

WhatsApp Chat Lock Feature

मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि चैट लॉक फीचर के माध्यम से यूजर्स अपनी निजी चैट को लॉक करने के लिए पासवर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। यूजर्स को चैट छिपाने के लिए अलग फोल्डर में उसे सेव कर सकते हैं। वहीं, यह फीचर लॉक की गई चैट में मैसेज आने पर यूजर नेम को हाइड भी कर देता है। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

news और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट

व्हाट्सऐप का कहना है कि यह सुविधा प्राइवेसी फीचर की सूची का हिस्सा है। इससे पहले यूजर्स की प्राइवेसी को बरकरार रखने के लिए डिसअपीयरिंग मैसेज और एंड-टू-एंड एन्सक्रिप्शन जैसे फीचर्स को पेश किया गया था।

कैसे करें नए चैट लॉक फीचर का इस्तेमाल

  • नए फीचर का उपयोग करने के लिए व्हाट्सऐप का लेटेस्ट अपडेट डाउनलोड करें।
  • मैसेजिंग ऐप ओपन करें।
  • अब उस चैट पर जाएं, जिसे आप लॉक करना चाहते हैं।
  • उस चैट की प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें।
  • आपको डिसअपीयरिंग मैसेज के नीचे नया चैट लॉक फीचर लिखा दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।
  • यहां से आप अपनी निजी चैट को लॉक कर पाएंगे।

चैट अनलॉक करने के लिए करें फॉलो करें ये स्टेप्स

  • व्हाट्सऐप ओपन करें।
  • होम पेज पर जाएं।
  • लॉक चैट ओपन करने के लिए नीचे की तरफ स्क्रॉल करें।
  •  उस चैट पर क्लिक करें, जिसे आप ओपन करना चाहते हैं।
  • इसके बाद अपने फोन का पासवर्ड डाल दें।
  • अब चैट अनलॉक हो जाएगी।

कब मिलेगा यह फीचर

कंपनी ने इस फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। आने वाले दिनों में चैट लॉक फीचर सभी स्टेबल एंड्रॉइड और आईफोन यूजर्स को मिलने लगेगा।

Mac यूजर्स को जल्द मिलेगा नया कॉलिंग फीचर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप इस वक्त macOS के लिए नए ग्रुप वीडियो कॉल फीचर पर काम कर रहा है। इस फीचर के आने से यूजर लैपटॉप पर वीडियो कॉल कर सकेंगे। इस सुविधा को बीटा टेस्टर्स के लिए रिलीज कर दिया गया है। उम्मीद है कि आने वाले महीनों में इस फीचर को सभी स्टेबल यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया जाएगा।