Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 15, 2023, 11:52 PM (IST)
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अपने यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखकर नया चैट लॉक फीचर रोलआउट किया है। इस नए फीचर के जरिए यूजर अपनी प्राइवेट चैट को पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉक कर सकेंगे। इसके साथ ही यूजर्स को निजी चैट सिक्योर रखने के लिए अलग फोल्डर में सेव करने की सुविधा मिलेगी। कंपनी का मानना है कि चैट लॉक फीचर यूजर की चैट सुरक्षित रहेगी और कोई भी लॉक चैट्स को नहीं पढ़ पाएगा। और पढें: WhatsApp ला रहा है नया कमाल का फीचर, अब सीधे कॉन्टैक्ट्स को भेज सकेंगे चैनल इनवाइट
मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि चैट लॉक फीचर के माध्यम से यूजर्स अपनी निजी चैट को लॉक करने के लिए पासवर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। यूजर्स को चैट छिपाने के लिए अलग फोल्डर में उसे सेव कर सकते हैं। वहीं, यह फीचर लॉक की गई चैट में मैसेज आने पर यूजर नेम को हाइड भी कर देता है। और पढें: WhatsApp पर एक मैसेज और उड़ गए 16 लाख, कैसे बचें ऐसे फ्रॉड से?
व्हाट्सऐप का कहना है कि यह सुविधा प्राइवेसी फीचर की सूची का हिस्सा है। इससे पहले यूजर्स की प्राइवेसी को बरकरार रखने के लिए डिसअपीयरिंग मैसेज और एंड-टू-एंड एन्सक्रिप्शन जैसे फीचर्स को पेश किया गया था।
कंपनी ने इस फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। आने वाले दिनों में चैट लॉक फीचर सभी स्टेबल एंड्रॉइड और आईफोन यूजर्स को मिलने लगेगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप इस वक्त macOS के लिए नए ग्रुप वीडियो कॉल फीचर पर काम कर रहा है। इस फीचर के आने से यूजर लैपटॉप पर वीडियो कॉल कर सकेंगे। इस सुविधा को बीटा टेस्टर्स के लिए रिलीज कर दिया गया है। उम्मीद है कि आने वाले महीनों में इस फीचर को सभी स्टेबल यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया जाएगा।