Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Apr 22, 2024, 09:29 AM (IST)
WhatsApp पिछले कई महीनों से अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर और सुविधाजनक बनाने के लिए नए-नए फीचर्स की टेस्टिंग कर रहा है। इन ही में से एक नोट्स (Notes) फीचर है, जिसके आने से प्लेटफॉर्म पर कॉन्टैक्ट से जुड़ी अहम जानकारी सेव करने की सुविधा मिलेगी। इस फीचर से यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर होगा। आइए नीचे खबर में जानते हैं नई सुविधा के बारे में… और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
व्हाट्सएप के अपकमिंग फीचर्स ट्रैक करने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि Android 2.24.9.17 बीटा अपडेट से पता चला है कि व्हाट्सएप इस समय वेब यूजर्स के लिए नोट्स (Notes) फीचर पर काम कर रहा है। इसके आने से यूजर्स कॉन्टैक्ट से जुड़ी अहम जानकारी सेव कर पाएंगे। और पढें: WhatsApp में जल्द होगा बड़ा बदलाव, खुद बदल सकेंगे टैब्स की पोजीशन
WhatsApp is working on a contact note feature for the web client!
और पढें: WhatsApp में आया कमाल का फीचर, टेक्स्ट और वॉइस नोट भूल जाइए, अब यूज करें Video Notes
WhatsApp is developing a new feature to save personalized information about specific contacts in the future.https://t.co/lvCkAKw5ps pic.twitter.com/HKlZHA9fhr
— WABetaInfo (@WABetaInfo) April 21, 2024
स्क्रीनशॉट को देखने से पता चलता है कि व्हाट्सएप का अपकमिंग फीचर नोट्स चैट इंफो स्क्रीन में मौजूद है। यहां पर यूजर्स कॉन्टैक्ट से जुड़ी जानकारी को नोट्स के तौर पर सेव कर सकते हैं। इससे यूजर्स का अनुभव बेहतर होगा और कॉन्टैक्ट से जुड़ी जानकारी याद रखने में मदद मिलेगी। यह सुविधा यूजर्स के बहुत काम आएगा।
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि व्हाट्सएप का नोट्स फीचर अभी डेवलपमेंट में है। इस पर फीचर पर काम चल रहा है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस सुविधा की टेस्टिंग के लिए इसे जल्द स्टेबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। टेस्टिंग पूरी होने के बाद फीचर को दुनियाभर के स्टेबल यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।
आखिर में आपको बताते चलें कि मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ने कुछ दिन पहले तीन चैट फिल्टर को रिलीज किया था। ये फिल्टर All, Unread और Groups हैं, जो चैट सेक्शन में ऊपर की तरफ मौजूद हैं। इन फिल्टर की मदद से यूजर्स किसी भी मैसेज को आसानी से सर्च कर सकते हैं। इससे फायदा यह होगा कि यूजर्स को मैसेज खोजने के लिए हर चैट को ओपन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।