comscore

WhatsApp इन यूजर्स के लिए ला रहा नया फीचर, सेव कर पाएंगे कॉन्टैक्ट से जुड़ी डिटेल

WhatsApp Web यूजर्स के लिए नया फीचर आने वाला है। इसका नाम 'Notes' है। इसके आने से यूजर्स प्लेटफॉर्म पर कॉन्टैक्ट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी सेव कर पाएंगे। फिलहाल इस फीचर पर काम चल रहा है।

Published By: Ajay Verma | Published: Apr 22, 2024, 09:29 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp Web यूजर्स के लिए नया फीचर आने वाला है
  • Notes फीचर की मदद से कॉन्टैक्ट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी सेव कर पाएंगे
  • फिलहाल इस सुविधा पर काम चल रहा है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp पिछले कई महीनों से अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर और सुविधाजनक बनाने के लिए नए-नए फीचर्स की टेस्टिंग कर रहा है। इन ही में से एक नोट्स (Notes) फीचर है, जिसके आने से प्लेटफॉर्म पर कॉन्टैक्ट से जुड़ी अहम जानकारी सेव करने की सुविधा मिलेगी। इस फीचर से यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर होगा। आइए नीचे खबर में जानते हैं नई सुविधा के बारे में… news और पढें: WhatsApp में एक साथ आए तीन शानदार फीचर, ग्रुप चैट करने में आएगा बहुत मजा

WhatsApp Notes Feature

व्हाट्सएप के अपकमिंग फीचर्स ट्रैक करने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि Android 2.24.9.17 बीटा अपडेट से पता चला है कि व्हाट्सएप इस समय वेब यूजर्स के लिए नोट्स (Notes) फीचर पर काम कर रहा है। इसके आने से यूजर्स कॉन्टैक्ट से जुड़ी अहम जानकारी सेव कर पाएंगे। news और पढें: WhatsApp का ये AI फीचर हुआ वायरल, अब AI से बनाएं कुछ भी स्टिकर, जानें कैसे भेजें

सामने आया स्क्रीनशॉट

स्क्रीनशॉट को देखने से पता चलता है कि व्हाट्सएप का अपकमिंग फीचर नोट्स चैट इंफो स्क्रीन में मौजूद है। यहां पर यूजर्स कॉन्टैक्ट से जुड़ी जानकारी को नोट्स के तौर पर सेव कर सकते हैं। इससे यूजर्स का अनुभव बेहतर होगा और कॉन्टैक्ट से जुड़ी जानकारी याद रखने में मदद मिलेगी। यह सुविधा यूजर्स के बहुत काम आएगा।

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि व्हाट्सएप का नोट्स फीचर अभी डेवलपमेंट में है। इस पर फीचर पर काम चल रहा है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस सुविधा की टेस्टिंग के लिए इसे जल्द स्टेबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। टेस्टिंग पूरी होने के बाद फीचर को दुनियाभर के स्टेबल यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।

चैट फिल्टर

आखिर में आपको बताते चलें कि मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ने कुछ दिन पहले तीन चैट फिल्टर को रिलीज किया था। ये फिल्टर All, Unread और Groups हैं, जो चैट सेक्शन में ऊपर की तरफ मौजूद हैं। इन फिल्टर की मदद से यूजर्स किसी भी मैसेज को आसानी से सर्च कर सकते हैं। इससे फायदा यह होगा कि यूजर्स को मैसेज खोजने के लिए हर चैट को ओपन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।