
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 10, 2025, 01:43 PM (IST)
WhatsApp New Features: व्हाट्सऐप ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए गुपचुप तरीके कई नए काम के फीचर्स रोलआउट किए हैं। इन फीचर्स के जरिए न केवल यूजर्स का व्हाट्सऐप एक्सपीरियंस बेहतर होगा बल्कि कई फीचर्स यूजर्स के कई काम आसान करने वाले हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए व्हाट्सऐप के हाल ही में रिलीज हुए कुछ तगड़े काम के फीचर्स की जानकारी देने जा रहे हैं। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
Online indicator- WhatsApp का यह फीचर ग्रुप चैट के लिए पेश किया गया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स देख सकेंगे कि व्हाट्सऐप ग्रुप में एक समय में कितने लोग ऑनलाइन हैं। ऑनलाइन मेंबर्स की संख्या टॉप पर ग्रुप के नाम के नीचे देखी जा सकेगी। इस फीचर के जरिए आप ग्रुप में ज्यादा से ज्यादा मेंबर्स तक अपने मैसेज को पहुंचाने के लिए तब मैसेज कर सकते हैं, जब ज्यादा लोग ग्रुप में ऑनलाइन हो। और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट
Highlight notifications in groups: व्हाट्सऐप ग्रुप के लिए एक नया फीचर नोटिफिकेशन के लिए आया है। यह फीचर बड़े ग्रुप्स के लिए है, जिसमें अक्सर मैसेज आते रहते हैं। यदि आप उन मैसेज के नोटिफिकेशन से तंग आ चुके हैं, तो आप नए Highlight notifications का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फीचर के जरिए आपको ग्रुप में सिर्फ आपके @mentions व रिप्लाई वाले मैसेज नोटिफिकेशन मिलेंगे। और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी
Events updates: अभी तक आप ग्रुप में किसी इवेंट को क्रिएट कर सकते थे, लेकिन अब यूजर्स 1:1 चैट में भी इवेंट्स क्रिएट कर सकते हैं।
Default App for iPhone: iOS यूजर्स अब WhatsApp को अपनी डिफॉल्ट मैसेज व कॉलिंग ऐप बना सकते हैं। इसके लिए आपको सेटिंग्स में जाकर Default Apps में व्हाट्सऐप को चुनना होगा।
Video notes for Channels: अब आप चैट की तरह ही व्हाट्सऐप चैनल पर 60 सेकेंड्स व उससे छोटा शॉर्ट वीडियो नोट बनाकर भी भेज सकेंगे।