Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Mar 07, 2024, 09:17 AM (IST)
WhatsApp पर चैटिंग करना अब और भी मजेदार होने वाला है, क्योंकि इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप प्लेटफॉर्म पर जल्द नई इमोजी जोड़ने वाला है। इन इमोजी की टेस्टिंग शुरू हो गई है। इनके आने से यूजर्स का चैटिंग अनुभव बेहतर होगा। इन अपकमिंग इमोजी को व्हाट्सएप फीचर्स (WhatsApp Features) ट्रैक करने वाली पॉपुलर वेबसाइट Wabetainfo ने स्पॉट किया है। और पढें: WhatsApp में आ रहा सिक्योरिटी फीचर, अलग सेक्शन में दिखेंगे अनजान नंबर से आए मैसेज
Wabetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि WhatsApp Android 2.24.6.7 बीटा अपडेट इंस्टॉल करने के बाद नई इमोजी मिल रही हैं, जिनका इस्तेमाल इमोजी कीबोर्ड के जरिए किया जा सकता है। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, बिना नंबर के कर पाएंगे कॉल
📝 WhatsApp beta for Android 2.24.6.7: what’s new?
और पढें: अब बिना फोन के भी WhatsApp पर कर सकेंगे चैट, Apple यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी
WhatsApp is releasing new emojis from the latest Unicode 15.1, making them available in the emoji keyboard!https://t.co/vQ0ChoyeTc pic.twitter.com/LUqTjvUiJ9
— WABetaInfo (@WABetaInfo) March 7, 2024
ऊपर अटैच किए गए ट्वीट में देखा जा सकता है कि लेटेस्ट यूनिकोड 15.1 की नई इमोजी इमोजी कीबोर्ड में दिखाई दे रही हैं। इससे पहले भी इमोजी से जुड़ा अपडेट रिलीज किया गया था, लेकिन इसमें यूजर्स को नई इमोजी पैक में नहीं दिख रही थी। हालांकि, अब इमोजी उपलब्ध हैं और कीबोर्ड में मौजूद हैं, जिनका इस्तेमाल यूजर्स चैटिंग के दौरान कर सकेंगे।
व्हाट्सएप की नई इमोजी फिलहाल बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। माना जा रहा है कि टेस्टिंग पूरी होने के बाद नई इमोजी को सभी स्टेबल Android और iPhone यूजर्स के लिए रिलीज कर दिया जाएगा।
व्हाट्सएप इस समय नई इमोजी के अलावा स्टिकर मेकर टूल पर भी काम कर रहा है। इसके जरिए यूजर्स खुद के स्टिकर बनाकर अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ शेयर कर पाएंगे। इसकी टेस्टिंग चल रही है। उम्मीद है कि इस फीचर को जल्द सभी एंड्रॉइड यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। बता दें कि इस टूल को आईओएस यूजर्स के लिए रिलीज किया जा चुका है।
आखिर में आपकी जानकारी के लिए बता दें कि व्हाट्सएप ने पिछले साल दिसंबर में वॉइस मैसेज के लिए व्यू वन्स फंक्शन को जारी किया था। यह फीचर फोटो और वीडियो के लिए जारी हुए व्यू वन्स की तरह काम करता है। इसके माध्यम से भेजा गया वॉइस मैसेज एक बार प्ले होने के बाद खुद ब खुद डिलीट हो जाता है। इससे यूजर्स को खुद ऑडियो मैसेज डिलीट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।