comscore

WhatsApp में वॉइस नोट को कर पाएंगे ट्रांसक्राइब, आ रहा नया फीचर

WhatsApp पर आए वॉइस नोट को सुनने के साथ पढ़ा भी जा सकेगा। कंपनी एक नया फीचर डेवलप कर रही है, जिससे वॉइस नोट को ट्रांसक्राइब कर सकेंगे।

Published By: Mona Dixit | Published: Feb 09, 2023, 09:15 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp एक नए Voice Note Transcription को डेवलप कर रही है।
  • इस फीचर से वॉइस नोट को सुनने के साथ-साथ पढ़ा जा सकेगा।
  • फिलहाल, यह अपकमिंग फीचर डेवलपमेंट फेज में है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp इस साल कई नए फीचर्स पेश करने की तैयारी में है। हालिया रिपोर्ट के अनुसार, लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप अपने यूजर्स को भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ वॉइस नोट ट्रांसक्राइब करने की सुविधा देने पर काम कर रहा है। यह फीचर उन यूजर्स के लिए बहुत उपयोगी होगा, जो सुन नहीं सकते हैं। वॉइस नोट ट्रांसक्राइब की मदद से उसे पढ़ा जा सकेगा। डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ते हैं। news और पढें: WhatsApp Status जल्द होगा अपडेट, Emoji इस्तेमाल कर दे पाएंगे रिएक्शन

WhatsApp Voice Note Transcription

Meta के स्वामित्व वाले मैसेजिंग ऐप WhatsApp के अपकमिंग फीचर पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी एक नए फीचर Voice note transcription पर काम कर रही है। फिलहाल, यह फीचर डेवलपमेंट फेज में है। news और पढें: 15 जनवरी के बाद WhatsApp पर नहीं चलेगा ये AI असिस्टेंट, Meta की नई पॉलिसी के तहत हुआ बड़ा बदलाव

WABetainfo ने सितंबर, 2021 में ही अनाउंस किया था कि व्हाट्सऐप वॉइस नोट को ट्रांसक्राबर करने की सुविधा देने के लिए नए फीचर को डेवलप कर रहा है। इससे वॉइस नोट को पढ़ना आसान हो जाएगा। news और पढें: WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए कैसे करें Chat, अब सबके नंबर सेव करना करें बंद

हालांकि, बाद में एक ट्वीट पोस्ट कर बताया कि इस फीचर का डेवलपमेंट कुछ कारणों से रोक दिया गया है। जब कोई फीचर विकास के अधीन होता है, तो ऐसी चीजें हो सकती हैं। अब हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, iOS 23.3.0.73 update के लिए व्हाट्सऐप के लेटेस्ट Beta से पता चला है कि कंपनी ने फिर से इस फीचर पर काम करना शुरू कर दिया है।

यूजर्स को दिखेगी यह नई स्क्रीन

रिपोर्ट में स्क्रीनशॉट भी दिया गया है, जिसमें बताया है कि यह नया फीचर कैसे काम करेगा। स्क्रीनशॉट के अनुसार, कंपनी एक स्क्रीन डेवलप करने पर काम कर रही है। इसमें बताया गया है कि ट्रांसक्रिप्शन क्यों उपलब्ध नहीं होगा। जब वॉइस नोट में कोई शब्द पहचाना नहीं जाता है या किसी अलग भाषा में सेट किया जाता है तो ट्रांसक्रिप्ट अनुपलब्ध होते हैं।

ये ट्रांसक्रिप्शन हमेशा प्रासंगिक भाषा पैक डाउनलोड करके डिवाइस पर स्थानीय रूप से किए जाते हैं और कभी भी व्हाट्सऐप या ऐप्पल के साथ शेयर नहीं किए जाते हैं। इस कारण अभी भी केवल आप ही वॉइस नोट के कंटेंट को सुन सकते हैं। हालांकि, सुविधा केवल iOS के लेटेस्ट वर्जन पर काम कर सकती है।

इसके अलावा, यह अपडेट उन यूजर्स के लिए भी एक समाधान देगा, जो डॉक्यूमेंट भेजते समय समस्या का सामना कर रहे थे। डॉक्यूमेंट को फिर से शेयर करने के लिए इस वर्जन में WhatsApp को अपडेट करें।

वॉइस नोट्स को ट्रांसक्राइब करने की सुविधा का विकास किया जा रहा है और इसे भविष्य के अपडेट में जारी किया जाएगा।