Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Apr 11, 2025, 02:31 PM (IST)
WhatsApp Image Scam: ऑनलाइन फ्रॉड स्कैम के मामले समय के साथ-साथ बढ़ते जा रहे हैं। टेलीग्राम से लेकर व्हाट्सऐप तक, कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से स्कैमर्स लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। इस समय एक नए WhatsApp Image Scam के जरिए लोगों के साथ ठगी हो रही है। स्कैम के नाम से ही पता चल रहा है कि यह स्कैम फोटो से संबंधित है। व्हाट्सऐप पर अनजान नंबर से आए फोटो पर क्लिक करते ही लोगों के साथ लाखों रुपये की ठगी हो रही है। यूजर्स बिना किसी OTP के ही लोगों का बैंक अकाउंट खाली कर रहे हैं। आइये, इस स्कैम के बारे में डिटेल में जानते हैं। और पढें: WhatsApp चलाने के लिए देने होंगे पैसे! कंपनी ला रही नए सब्सक्रिप्शन प्लान!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक ताजा मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने अज्ञात नंबर से व्हाट्सऐप पर भेजी गई फोटो को डाउनलोड किया और ऐसा करते ही उसके बैंक अकाउंट से 2 लाख रुपये चले गए। और पढें: WhatsApp में आया नया सिक्योरिटी फीचर, यूजर्स का डेटा रहेगा पूरी तरह से सुरक्षित
इस घोटाले में WhatsApp या इसी तरह के मैसेजिंग ऐप के जरिए छिपे हुए मैलवेयर वाली फोटोज भेजी जाती हैं। स्टेगनोग्राफी नाम की एक टेक्नोलॉजी का यूज करके स्कैमर्स इमेज फाइल्स के अंदर कोड छिपाते हैं। जब यूज इमेज डाउनलोड करता है या उस पर क्लिक करके उसे ओपन करता है, तो मैलवेयर चुपचाप उनके डिवाइस पर इंस्टॉल हो जाता है। और पढें: WhatsApp पर Unknown नंबर से नहीं आएगी कॉल, बस करें ये काम
मैलवेयर फोन से बैंक लॉगिन डिटेल, ओटीपी और पासवर्ड जैसे डेटा को एक्सेस कर लेता है। कुछ मामलों में, यह स्कैमर्स को डिवाइस को दूर से कंट्रोल करने दे सकता है। कुछ धोखेबाज यह सुनिश्चित करने के लिए फोन कॉल के जरिए फॉलो करते हैं कि यूज फोटो को खोले।
इस तरह के ऑनलाइन स्कैम से बचने के लिए यूजर्स को कुछ बातों का खास ध्यान रखना होगा।