comscore

WhatsApp में जल्द आ रहा काम का फीचर, नहीं मिस होगा एक भी मैसेज

WhatsApp ने नए फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है। इस फीचर का नाम Home Screen Badge Count है। इसके आने से यूजर्स को अनरीड मैसेज बैज होम स्क्रीन पर नजर नहीं आएगा। इसके आने से एक भी मैसेज मिस नहीं होने की संभावना भी कम हो जाएगी।

Published By: Ajay Verma | Published: Sep 23, 2024, 08:21 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp ने हाल ही में अनरीड मैसेज काउंट को रीसेट करने के लिए एक फीचर की टेस्टिंग की शुरू की थी। अब खबर है कि मैसेजिंग ऐप इस सुविधा में एक और फंक्शन जोड़ने की तैयारी कर रहा है। इसके आने से अनरीड मैसेज की संख्या जीरो से शुरू होगी, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि यूजर्स पुराने मैसेज पर ध्यान दिए बिना नए मैसेज प्राप्त कर पाएंगे। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

Wabetainfo की रिपोर्ट में बताया गया कि गूगल प्ले-स्टोर पर मौजूद Android 2.24.20.17 बीटा अपडेट से ‘होम स्क्रीन बैज काउंट’ फीचर की जानकारी मिली है। इसकी टेस्टिंग शुरू हो गई है। इसका सपोर्ट जल्द स्टेबल यूजर्स को मिलेगा। news और पढें: WhatsApp में जल्द होगा बड़ा बदलाव, खुद बदल सकेंगे टैब्स की पोजीशन

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि व्हाट्सएप की नोटिफिकेशन सेटिंग में होम स्क्रीन काउंट सेक्शन मिलेगा। इसमें दो ऑप्शन ‘Adjust After Each View’ और ‘Clear After Opening App’ मौजूद होंगे। पहले विकल्प को चुनने पर ऐप में मौजूद अनरीड मैसेज और मिस्ड कॉल की संख्या दिखाई देगी, जबकि दूसरे ऑप्शन का चयन करने पर अनरीड मैसेज काउंट हर बार ऐप ओपन होने पर क्लियर हो जाएगा। यानी कि एक भी नंबर दिखाई नहीं देगा।

इस फीचर के आने से यूजर्स को ऐप पर पूरा कंट्रोल मिलेगा। इससे रीफ्रेश्ड होम स्क्रीन देखने को मिलेगी। सबसे अच्छी बात यह है कि नए मैसेज के मिस होने की संभावना न के बराबर हो जाएगी। यूजर्स बिना डिस्ट्रेक्शन के सारे नए मैसेज पढ़ पाएंगे। इससे यूजर्स का अनुभव भी बेहतर होगा।

कब तक मिलेगा फीचर

जैसा कि हमने अपनी इस रिपोर्ट में बताया कि व्हाट्सएप के होम स्क्रीन बैज काउंट फीचर की टेस्टिंग शुरू हो गई है। यह फीचर फिलहाल बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। उम्मीद है कि इसकी टेस्टिंग जल्द पूरी होगी और अक्टूबर की शुरुआत में इसका सपोर्ट दुनियाभर के यूजर्स को मिलने लगेगा।