25 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

WhatsApp का गजब फीचर, खुद बना पाएंगे पूरा स्टिकर पैक

WhatsApp में Create and Share Sticker Packs फीचर आने वाला है। कंपनी इस अपकमिंग फीचर पर काम कर रही है। इसे भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ जारी किया जाएगा।

Published By: Mona Dixit

Published: Oct 23, 2024, 08:12 AM IST

whatsapp (17)

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक ऐसा फीचर लेकर आ रहा है, जो उन्हें खुद का पूरा स्टिकर पैक क्रिएट करने की सुविधा देगा। इतना ही नहीं, वे अपने द्नारा बनाए गए स्टिकर पैक को अपने दोस्तों और अन्य कॉन्टैक्ट के साथ शेयर भी कर पाएंगे। WABetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट इस फीचर की जानकारी मिली है। बता दें कि यह व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर पर नजर रखने वाली एक भरोसेमंद वेबसाइट है। गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद व्हाट्सऐप के लेटेस्ट अपडेट के साथ Create and Share Sticker Packs फीचर के डेवलपमेंट की जानकारी मिली है। इसके लिए यूजर्स को Meta के स्वामित्व वाले लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप में एक नया बटन दिया जाएगा। आइये, फीचर के बारे में डिटेल में जानते हैं।

WhatsApp Create and Share Sticker Packs

WhatsApp beta for Android 2.24.22.13 update से पता चला है कि कंपनी create and share entire custom sticker packs नाम वाले एक फीचर पर काम कर रहा है, जिसे भविष्य में आने वाले ऐप के अपडेट के लिए जारी किया जाएगा।

फीचर के नाम से ही पता चल रहा है कि इसकी मदद से यूजर्स सिर्फ एक नहीं बल्कि पूरा कस्टम स्टिकर पैक बना सकेंगे। साथ ही, उस पूरा स्टिकर पैक को शेयर भी कर पाएंगे।

कैसे क्रिएट कर पाएंगे खुद का स्टिकर पैक?

WABetainfo की रिपोर्ट में दिए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार, इस नए फीचर के साथ व्हाट्सऐप में एक Create Your Own का ऑप्श मिलेगा। इस फीचर के आने के बाद यूजर्स थर्ड-पार्टी ऐप के किए बिना सीधे WhatsApp में ही अपने स्टिकर पैक बना सकेंगे। यह यूजर्स को कस्टम स्टिकर या अपने कॉन्टैक्ट से आए स्टिकर जोड़कर अपने स्टिकर को पर्सनलाइज्ड करने की सुविधा देगा।

कई स्टिकर को पसंदीदा की लिस्ट में जोड़ने के बजाय यूजर्स उन्हें आसानी पाने के लिए अलग-अलग स्टिकर पैक में रख सकते हैं। इससे उन्हें उस स्टिकर को ढूंढना आसान हो जाएगा। साथ ही, वे Favorities सेक्शन को अच्छे से मैनेज कर पाएंगे।

TRENDING NOW

एक बार स्टिकर पैक बन जाने के बाद, व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए अपने कस्टम पैक को अपने कॉन्टैक्ट और ग्रुप चैट के साथ शेयर करना भी आसान बना देगा। इसका मतलब है कि यूजर्स न केवल अपने स्टिकर को बेहतर ढंग से मैनेज रख पाएंगे, बल्कि वे पैक में जोड़े जाने के बाद अपने पूरे स्टिकर पैक को शेयर भी कर पाएंगे। फिलहाल, यह फीचर डेवलपमेंट फेज में है। इसे भविष्य में जारी किया जाएगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language