comscore

WhatsApp में आया नया फीचर, मिलेगी कम्युनिटी से जुड़ी पूरी जानकारी

WhatsApp Communities में ग्रुप डिस्क्रिप्शन फीचर को जोड़ा गया है। इसके आने से अब यूजर्स कम्युनिटी के बारे में बेहतर तरीके से जान पाएंगे। इससे यूजर्स के बीच कम्युनिकेशन बेहतर होगी।

Published By: Ajay Verma | Published: Aug 12, 2024, 09:13 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp Communities के लिए नया फीचर आया है
  • इससे यूजर्स कम्युनिटी के बारे में पता चलेगा
  • यह टूल चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp Communities फीचर को लॉन्च हुए काफी समय हो गया है। इस फीचर को अपग्रेड करने के लिए नए-नए टूल की टेस्टिंग की जा रही है। इनमें से एक ग्रुप डिस्क्रिप्शन (Group Descriptions) है, जिसे अब यूजर्स के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया गया है। इसके आने से यूजर्स कम्युनिटी के बारे में पता चल जाएगा। इसकी जानकारी व्हाट्सएप के अपकमिंग फीचर्स (WhatsApp Features) पर नजर रखने वाली वेबसाइट wabetainfo की एक रिपोर्ट से मिली है। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

WhatsApp Group Description Feature

रिपोर्ट में कहा गया कि WhatsApp Communities यूजर्स के लिए खासतौर पर ग्रुप डिस्क्रिप्शन फीचर को जोड़ा गया है। इसके आने से अब यूजर्स को कम्युनिटी में जुड़ने से पहले ही पता चल जाएगा कि किस विषय पर इस ग्रुप को तैयार किया गया है। इससे ग्रुप कम्युनिकेशन बेहतर होगी। यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर सही जानकारी मिलेगी। बता दें कि इससे पहले डिस्क्रिप्शन फीचर को व्हाट्सएप ग्रुप के लिए लॉन्च किया गया था। news और पढें: WhatsApp में जल्द होगा बड़ा बदलाव, खुद बदल सकेंगे टैब्स की पोजीशन


रिपोर्ट आगे कहा गया कि इस फीचर का सपोर्ट कुछ यूजर्स को मिलने लगा है। आने वाले दिनों में इस टूल को सभी आईफोन यूजर्स के लिए रिलीज कर दिया जाएगा। हालांकि, व्हाट्सएप ने अभी तक इस फीचर की लॉन्चिंग को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है।

जल्द मिलेगा अवतार

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप चैटिंग अनुभव को मजेदार और बेहतर बनाने के लिए कॉन्टैक्ट इंफो विंडो में अवतार फीचर को जोड़ने वाला है। इससे यूजर्स किसी भी कॉन्टैक्ट की विंडो में जाकर उसके अवतार को देख पाएंगे। इन अवतार को कस्टामाइज भी किया जा सकेगा। इसकी टेस्टिंग शुरू हो गई है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस फीचर को एंड्रॉइड व आईफोन यूजर्स के लिए लॉन्च किया जाएगा।