
WhatsApp Communities फीचर को लॉन्च हुए काफी समय हो गया है। इस फीचर को अपग्रेड करने के लिए नए-नए टूल की टेस्टिंग की जा रही है। इनमें से एक ग्रुप डिस्क्रिप्शन (Group Descriptions) है, जिसे अब यूजर्स के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया गया है। इसके आने से यूजर्स कम्युनिटी के बारे में पता चल जाएगा। इसकी जानकारी व्हाट्सएप के अपकमिंग फीचर्स (WhatsApp Features) पर नजर रखने वाली वेबसाइट wabetainfo की एक रिपोर्ट से मिली है।
रिपोर्ट में कहा गया कि WhatsApp Communities यूजर्स के लिए खासतौर पर ग्रुप डिस्क्रिप्शन फीचर को जोड़ा गया है। इसके आने से अब यूजर्स को कम्युनिटी में जुड़ने से पहले ही पता चल जाएगा कि किस विषय पर इस ग्रुप को तैयार किया गया है। इससे ग्रुप कम्युनिकेशन बेहतर होगी। यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर सही जानकारी मिलेगी। बता दें कि इससे पहले डिस्क्रिप्शन फीचर को व्हाट्सएप ग्रुप के लिए लॉन्च किया गया था।
📝 WhatsApp for iOS 24.16.75: what’s new?
WhatsApp में आ रहा नया फीचर, ग्रुप और चैट्स में आई फोटो-वीडियो को हाई क्वालिटी में कर पाएंगे डाउनलोडयहां भी पढ़ेंWhatsApp is widely rolling out a feature to prompt group descriptions for communities to everyone!https://t.co/8tOIfbSPpP pic.twitter.com/0fYRoqzdUR
— WABetaInfo (@WABetaInfo) August 11, 2024
रिपोर्ट आगे कहा गया कि इस फीचर का सपोर्ट कुछ यूजर्स को मिलने लगा है। आने वाले दिनों में इस टूल को सभी आईफोन यूजर्स के लिए रिलीज कर दिया जाएगा। हालांकि, व्हाट्सएप ने अभी तक इस फीचर की लॉन्चिंग को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है।
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप चैटिंग अनुभव को मजेदार और बेहतर बनाने के लिए कॉन्टैक्ट इंफो विंडो में अवतार फीचर को जोड़ने वाला है। इससे यूजर्स किसी भी कॉन्टैक्ट की विंडो में जाकर उसके अवतार को देख पाएंगे। इन अवतार को कस्टामाइज भी किया जा सकेगा। इसकी टेस्टिंग शुरू हो गई है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस फीचर को एंड्रॉइड व आईफोन यूजर्स के लिए लॉन्च किया जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language