comscore

WhatsApp Channels में आ रहा शानदार फीचर, मिलेगी व्यूअर्स से जुड़ी हर डिटेल

WhatsApp Channels के लिए नया फीचर आ रहा है। इसका नाम Analytics फीचर है। इसके आने से यूजर्स को चैनल से जुड़े स्टैट्स मिलेंगी, जिससे चैनल ओनर्स अपने दर्शकों को बेहतर ढंग से समझ पाएंगे और यह जानने में आसानी होगी कि उनके व्यूअर्स क्या देखना पसंद करते हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: May 28, 2024, 10:30 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp Channels में नया फीचर आने वाला है
  • इस फीचर से चैनल से जुड़े स्टैट्स मिलेंगे
  • चैनल ओनर्स अपने दर्शकों को बेहतर ढंग से समझ पाएंगे
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp अपने सबसे पॉपुलर फीचर व्हाट्सएप चैनल (WhatsApp Channels) में नया टूल जोड़ने की योजना बना रहा है। इसके आने से यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर चैनल से जुड़े स्टैट्स मिलेंगे, जिससे उन्हें अपने दर्शकों को बेहतर ढंग से समझने में आसानी होगी। माना जा रहा है कि यह यूजर्स के बहुत काम आएगा और इससे व्यूअर्स को जोड़ने में आसानी होगी। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

WhatsApp Channel Analytics

वेबबीटा इंफो की एक रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सएप अपने वेब यूजर्स के लिए Analytics फीचर लाने की तैयारी कर रहा है। इसके आने से प्लेटफॉर्म पर चैनल से जुड़े स्टैट्स देखने को मिलेंगे। इससे चैनल ओनर्स को यह समझने में आसानी होगी कि उनके दर्शक क्या देखना चाहते हैं। इससे चैनल ओनर्स को अपनी रीच बढ़ाने में भी आसानी होगी। news और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट

ट्वीट में लगे स्क्रीनशॉट को देखने से पता चलता है कि व्हाट्सएप चैनल में अकाउंट रीच्ड और नेट फॉलो नाम के दो सेक्शन हैं। इनसे उन यूजर्स की जानकारी मिलेगी, जिन्होंने चैनल कंटेंट को एक बार देखा है। इसके अलावा, इनसे यह भी पता चल जाएगा कि किन देशों में सबसे ज्यादा चैनल को पसंद किया जाता है। इन सेक्शन के आने से चैनल मालिकों के लिए यह पहचानने में आसानी होगी कि उनका कंटेंट कहां सबसे लोकप्रिय है। इससे फायदा यह होगा कि ओनर्स व्यूअर्स के हिसाब से कंटेंट क्रिएट कर पाएंगे।

डेवलपमेंट में है फीचर

व्हाट्सएप का अपकमिंग एनालिटिक्स फीचर इस समय डेवलपमेंट जोन में है। इस पर काम जारी है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में इस सुविधा को बीटा यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।

व्हाट्सएप कम्युनिटी मीडिया फीचर

आपको आखिर में बताते चलें कि व्हाट्सएप एनालिटिक्स फीचर के अलावा इस समय WhatsApp Community में मीडिया फंक्शन जोड़ने की तैयारी कर रहा है। इस फीचर के आने से यूजर्स एक जगह पर सभी कम्युनिटी ग्रुप्स की मीडिया फाइल को देख पाएंगे। इसके लिए यूजर्स को अलग-अलग ग्रुप में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस पर भी काम चल रहा है। आने वाले दिनों में इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।