Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 28, 2024, 10:30 AM (IST)
WhatsApp अपने सबसे पॉपुलर फीचर व्हाट्सएप चैनल (WhatsApp Channels) में नया टूल जोड़ने की योजना बना रहा है। इसके आने से यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर चैनल से जुड़े स्टैट्स मिलेंगे, जिससे उन्हें अपने दर्शकों को बेहतर ढंग से समझने में आसानी होगी। माना जा रहा है कि यह यूजर्स के बहुत काम आएगा और इससे व्यूअर्स को जोड़ने में आसानी होगी। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
वेबबीटा इंफो की एक रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सएप अपने वेब यूजर्स के लिए Analytics फीचर लाने की तैयारी कर रहा है। इसके आने से प्लेटफॉर्म पर चैनल से जुड़े स्टैट्स देखने को मिलेंगे। इससे चैनल ओनर्स को यह समझने में आसानी होगी कि उनके दर्शक क्या देखना चाहते हैं। इससे चैनल ओनर्स को अपनी रीच बढ़ाने में भी आसानी होगी। और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट
WhatsApp is working on a new channel analytics feature for the web client!
और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी
WhatsApp is developing a new feature to allow users to get insights for their channels, aiming at providing them with valuable analytics to better understand their audience.https://t.co/zz9YoYZKnt pic.twitter.com/8GoEE4UkCy
— WABetaInfo (@WABetaInfo) May 27, 2024
ट्वीट में लगे स्क्रीनशॉट को देखने से पता चलता है कि व्हाट्सएप चैनल में अकाउंट रीच्ड और नेट फॉलो नाम के दो सेक्शन हैं। इनसे उन यूजर्स की जानकारी मिलेगी, जिन्होंने चैनल कंटेंट को एक बार देखा है। इसके अलावा, इनसे यह भी पता चल जाएगा कि किन देशों में सबसे ज्यादा चैनल को पसंद किया जाता है। इन सेक्शन के आने से चैनल मालिकों के लिए यह पहचानने में आसानी होगी कि उनका कंटेंट कहां सबसे लोकप्रिय है। इससे फायदा यह होगा कि ओनर्स व्यूअर्स के हिसाब से कंटेंट क्रिएट कर पाएंगे।
व्हाट्सएप का अपकमिंग एनालिटिक्स फीचर इस समय डेवलपमेंट जोन में है। इस पर काम जारी है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में इस सुविधा को बीटा यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।
आपको आखिर में बताते चलें कि व्हाट्सएप एनालिटिक्स फीचर के अलावा इस समय WhatsApp Community में मीडिया फंक्शन जोड़ने की तैयारी कर रहा है। इस फीचर के आने से यूजर्स एक जगह पर सभी कम्युनिटी ग्रुप्स की मीडिया फाइल को देख पाएंगे। इसके लिए यूजर्स को अलग-अलग ग्रुप में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस पर भी काम चल रहा है। आने वाले दिनों में इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।