comscore

WhatsApp में जल्द आ रहा नया फीचर, मिलेंगे रिकमेंड चैनल से जुड़े नोटिफिकेशन

WhatsApp Channels में नया फीचर आने वाला है। इस फीचर के ऑन होने पर यूजर्स को उनकी पसंद की कम्युनिटी से जुड़े चैनल के नोटिफिकेशन मिलेंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: May 22, 2025, 10:40 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp का चैनल फीचर यूजर्स के बीच बहुत पॉपुलर है। इसके जरिए अपनी पसंद की कम्युनिटी से जुड़ा जा सकता है। इस सुविधा को बेहतर बनाने पर काम चल रहा है। हाल ही में चैनल के लिए कैटेगरी फंक्शन की टेस्टिंग शुरू की गई थी, जिसके आने के बाद चैनल 7 अलग कैटेगरी में बट जाएंगे। इनमें लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और बिजनेस जैसे सेक्शन शामिल हैं। अब खबर है कि कंपनी एक और फीचर जोड़ने की तैयारी कर रही है। इससे यूजर्स को रिकमंडेड चैनल से जुड़े नोटिफिकेशन मिलेंगे। news और पढें: WhatsApp पर बिना नंबर सेव करें मैसेज, जानें कैसे

Wabetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि Android 2.25.17.21 बीटा अपडेट से WhatsApp Channels में आने वाले Notification फीचर की जानकारी मिली है। इस पर काम चल रहा है। उम्मीद है कि आने वाले महीनों में इस फंक्शन को यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा। बता दें कि वेबबीटाइंफो व्हाट्सएप के अपकमिंग फीचर्स को ट्रैक करती है। इसकी जानकारी 98 प्रतिशत सही होती है। news और पढें: Makar Sankranti 2026: AI से बने WhatsApp Stickers भेजकर दें मकर संक्रांति की शुभकामनाएं, जानें कैसे

स्क्रीनशॉट को देखें तो WhatsApp का अपकमिंग चैनल नोटिफिकेशन फीचर सेटिंग के नोटिफिकेशन सेक्शन में मौजूद है। इसे ऑन करने पर यूजर्स को उनके इंटरेस्ट से जुड़े चैनल के नोटिफिकेशन मिलेंगे। उदाहरण के लिए यदि यूजर को स्पोर्ट्स पसंद हैं, तो उन्हें केवल स्पोर्ट्स चैनल के नोटिफिकेशन ही मिलेंगे। इस फंक्शन को बंद भी किया जा सकता है। इसके आने से यूजर्स का अनुभव बेहतर होगा और उन्हें उनकी पसंद के टॉपिक से जुड़ी पूरी जानकारी मिलेगी। साथ ही, प्लेटफॉर्म पर एंगेजमेंट बेहतर हो जाएगी। फिलहाल, इस फीचर पर कार्य चल रहा है। इसकी टेस्टिंग जल्द शुरू हो सकती है।

फरवरी में जुड़ा चैट थीम फीचर

जानकारी के लिए बता दें कि मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने इस साल फरवरी में यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए चैट थीम फीचर को रोलआउट किया था। इस सुविधा की मदद से व्हाट्सएप के रंग और रूप को बदला जा सकता है।

इस फीचर के तहत ऐप में 30 नए वॉलपेपर, बबल और थीम को जोड़ा गया है, जो अलग-अलग रंगों व डिजाइन में उपलब्ध हैं। इन्हें इस्तेमाल करके चैट विंडो को यूनीक लुक देने के साथ रिफ्रेश किया जा सकता है। कंपनी का मानना है कि इस फीचर से यूजर्स को चैटिंग करने में मजा आएगा और उनकी बोरियत भी दूर हो जाएगी।