comscore

WhatsApp Channels में जल्द आएगा नया टूल, मैसेज से लेकर वीडियो तक कर पाएंगे शेयर

WhatsApp Channels के लिए नया फॉरवर्ड फीचर आने वाला है। इसके जरिए यूजर्स मैसेज से लेकर फोटो और वीडियो तक को अपने चैनल पर शेयर कर पाएंगे। इससे यूजर्स के बीच बातचीत बेहतर होगी और उनका अनुभव बेहतर होगा।

Published By: Ajay Verma | Published: May 31, 2024, 09:45 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp Channels अपडेट होने वाला है
  • इसमें फॉरवर्ड फीचर को जोड़ने की तैयारी चल रही है
  • इसके जरिए मैसेज, फोटो और वीडियो को शेयर कर पाएंगे
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp ने कुछ समय पहले अपने पॉपुलर ब्रॉडकास्टिंग फीचर WhatsApp Channels में फॉरवर्ड फीचर की टेस्टिंग शुरू की थी। इसके लिए बटन को भी ऐड किया गया। इसकी मदद से चैनल में आए अपडेट को चैट, ग्रुप में भेजने के साथ स्टेटस पर लगाया जा सकता है। अब खबर है कि मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ऐसा फीचर लाने की तैयारी कर रहा है, जिससे यूजर्स चैनल पर मैसेज व मीडिया फाइल शेयर कर पाएंगे। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

wabetainfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp Android 2.24.12.9 बीटा अपडेट से जानकारी मिली है कि फॉरवर्ड फीचर आने वाला है। इसके प्लेटफॉर्म पर आने से यूजर्स को अपने चैनल पर मैसेज के साथ-साथ फोटो, वीडियो और अन्य मीडिया फाइल शेयर करने की सुविधा मिलेगी। माना जा रहा है कि इससे यूजर्स का अनुभव बेहतर होगा और यह उनके बहुत काम आएगा। इस फीचर का सपोर्ट आने वाले अपडेट के साथ दिया जाएगा। news और पढें: WhatsApp ला रहा Instagram वाला फीचर, स्टेटस पर पूछ सकेंगे सवाल

सामने आया स्क्रीनशॉट

स्क्रीनशॉट को देखें तो व्हाट्सएप पर फॉरवर्ड फीचर मौजूद है। इसके जरिए चैनल ओनर्स मैसेज, फोटो, वीडियो और जीआईएफ जैसी मीडिया फाइल को अपनी पसर्नल चैट्स से अपने चैनल पर भेज सकेंगे। इस फंक्शन के आने से यूजर्स के लिए कंटेंट शेयर करना काफी आसान हो जाएगा। इससे चैनल इंटरैक्शन भी बेहतर होगा। सबसे अच्छी बात यह है कि यूजर्स को चैनल पर शेयर करने के लिए फोटो या वीडियो को फोन में सेव करने की जरूर नहीं पड़ेगी।

कब आएगा फीचर

व्हाट्सएप का अपकमिंग फॉरवर्ड फीचर इस वक्त डेवलपमेंट में है। इसका मतलब है कि इस सुविधा पर काम चल रहा है। इसे जल्द बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। फिलहाल, व्हाट्सएप की तरफ से इस फीचर की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है, मगर कयास लगाएं जा रहे हैं कि टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसे तुंरत स्टेबल यूजर्स के लिए रिलीज कर दिया जाएगा।