
WhatsApp से अब वॉयस मैसेज की तरह वीडियो मैसेज भी भेज सकते हैं। Meta के स्वामित्व वाले लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने एक नया इंस्टेंट Video Messages फीचर अनाउंस किया है। कंपनी लगातार ऐप से बातचीत करने के तरीके को और भी मजेदार बनाने के लिए नए-नए फीचर्स पर काम कर रही है। काफी समय से वीडियो मैसेज फीचर की टेस्टिंग चल रही थी और आखिरकार इसे आज पेश कर दिया गया है। डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें।
WhatsApp ने चैट में इंस्टेंट शॉर्ट वीडियो रिकॉर्ड करने और शेयर करने की सुविधा की घोषणा की है। इस नए फीचर की मदद से अब यूजर्स सीधे चैट में छोटे और प्राइवेट वीडियो रिकॉर्ड करके शेयर कर सकते हैं।
व्हाट्सऐप के CEO Mark Zuckerberg ने अपने इंस्टाग्राम चैनल से भी इस नए फीचर की जानकारी दी है। साथ ही, एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें साफ-साफ दिख रहा है कि यह फीचर कैसे काम करेगा।
व्हाट्सऐप के ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, यूजर्स 60 सेकंड लंबा वीडियो मैसेज रिकॉर्ड कर सकते हैं। यह फीचर वॉयस मैसेज फीचर की तरह काम करेगा। आप जिस तरह चैट में ही वॉयस मैसेज आइकन पर क्लिक करके मैसेज रिकॉर्ड और शेयर कर पाते हैं। इसी प्रकार, अब वीडियो मैसेज भी शेयर कर पाएंगे।
किसी को भी वीडियो मैसेज भेजने के लिए अलग से वीडियो रिकॉर्ड करने की जरूरत नहीं होगी। यह नया फीचर यूजर्स को एक नए तरीके से बर्थ डे विश करने जैसी कई सुविधाएं देगा।
व्हाट्सऐप चैट में वीडियो मैसेज ओपन किए जाने पर वह अपने आप म्यूट होकर चलने लगेगा और वीडियो पर टैप करने से साउंड आ जाएंगे। इस फीचर के लिए यूजर्स के पास एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन की सुविधा भी होगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language