
Twitter के नॉन-ब्लू सब्सक्राइबर के लिए एक बुरी खबर है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह 1 अप्रैल, 2023 से वेरीफाई ब्लू टिक हटाना शुरू कर देगी। लोकप्रिय माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने काफी समय पहले ही यह अनाउंस कर दिया था कि ब्लू टिक की सुविधा अब केवल Twitter Blue सब्सक्राइबर्स के लिए ही उपलब्ध होगी। बात दें कि ट्विटर पर ब्लू टिक पाने के लिए अब यूजर्स को पैसे देने होंगे।
ट्विटर के CEO Elon Musk ने पहले ही अनाउंस कर दिया था कि जिन यूजर्स के अकाउंट को ब्लू टिक मिले हैं, अगर वे सब्सक्रिप्शन नहीं लेंगे तो वो उनसे वापस ले लिया जाएगा। अब कंपनी ने ऐलान कर दिया है कि वह 1 अप्रैल से अपने पुराने वेरीफाई प्रोग्राम को खत्म करना शुरू कर देगी और अकाउंट के वेरीफाई बैज को हटा दिया जाएगा। आइये, डिटेल में जानते हैं।
कंपनी ने Twitter Verified अकाउंट से ट्वीट करके घोषणा की है कि 1 अप्रैल को वह अपने लीगेसी वेरिफिकेशन प्रोग्राम को बंद करना और लीगेसी वेरिफाईड चेक मार्क को हटाना शुरू करेगी। ट्विटर पर अपना ब्लू चेकमार्क रखने के लिए लोगों को ट्विटर ब्लू के लिए साइन अप करना होगा।
On April 1st, we will begin winding down our legacy verified program and removing legacy verified checkmarks. To keep your blue checkmark on Twitter, individuals can sign up for Twitter Blue here: https://t.co/gzpCcwOpLp
Organizations can sign up for https://t.co/RlN5BbuGA3…
— Twitter Verified (@verified) March 23, 2023
Elon Musk ने भी ट्वीट किया कि ट्विटर, वेरिफाईड चेकमार्क हटा देगा। उन्होंने कहा कि Twitter Blue अब ग्लोबल लेवल पर उपलब्ध है और यदि यूजर्स वेब ब्राउजर के माध्यम से साइन अप करते हैं तो वे $7 प्रति माह देकर ब्लू टिक पा सकते हैं।
To get Blue Verified for $7/month, sign up via web browser at https://t.co/Z64Uj8Gvcn
— Elon Musk (@elonmusk) March 23, 2023
मस्क ने बार-बार कहा है कि कंपनी सभी ब्लू चेक हटा देगी ताकि यूजर्स ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए साइन अप करें।
कंपनियों और ब्रांड्स के लिए, ट्विटर ने हाल ही में एक गोल्ड चेक मार्क पेश किया है और सरकारी खातों को ग्रे चेक मार्क में ट्रांसफर कर दिया गया है।
हालांकि, ऐसी संभावना है कि यह घोषणा मस्क की एक और शरारत भी हो सकती है। 1 अप्रैल को अप्रैल फूल डे भी होता है और यह उसका हिस्सा हो सकता है। ट्विटर सच में ब्लू टिक हटाएगा या नहीं, यह जानने के लिए यूजर्स को 1 अप्रैल का इंतजार करना होगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language